Search

कोरोना संक्रमित डीवीसी बोकारो थर्मल के प्रोजेक्ट हेड का निधन

Bermo: दामोदर घाटी निगम बोकारो थर्मल के मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रधान सुप्रियो गुप्ता का निधन हो गया है. वे पिछले कुछ दिनों से दुर्गापुर के एक अस्पताल में इलाजरत थे. आज सुबह इलाज के दौरान सुप्रियो गुप्ता का निधन हो गया है.

इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://english.lagatar.in/jamshedpur-dead-body-of-minor-girl-recovered-from-musabani-s-surada-mountain/48467/">जमशेदपुर

: मुसाबनी के सुरदा पहाड़ से नाबालिग लड़की का शव बरामद

निधन की खबर सुनकर दुखी हैं सभी

इस संबंध में डीवीसी बोकारो थर्मल बी प्लांट के मुख्य अंभियंता अभिमन्यु सिंह ने बताया कि वे पिछले कुछ दिनों से बीमार थे. ज्ञात हो कि चार दिन पहले 8 अप्रैल को उनके पीए सावन महाराजन का भी निधन हो गया था. बताया जा रहा है कि जिस समय उनके पीए कोरोना संक्रमित हुए थे उसी समय से बात सामने आयी थी कि परियोजना प्रधान भी कोरोना से संक्रमित हैं. दोनों का इलाज चल रहा था. मुख्य अभियंता ने बताया कि परियोजना प्रधान के निधन की खबर सुनकर वे भी बहुत दुखी हैं.

बोकारो में दो कोरोना संक्रमित मरीजों का हुआ निधन

वहीं बोकारो थर्मल के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित अन्य लोग भयभीत हैं. इस संबंध में सिविल सर्जन अशोक कुमार पाठक से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अभी बोकारो थर्मल की घटना की सूचना नहीं मिली है. वहीं उन्होंने कहा कि शनिवार को बोकारो जिला में दो कोरोना संक्रमित मरीजों का निधन हुआ है. दोनों मरीजों में एक बालीडीह निवासी 66 वर्षीय वृद्ध एवं सियालजोरी के 46 वर्षीय युवक हैं.

इसके साथ ही बोकारो जिले में 67 कोरोना से संक्रमित मरीज पाये गये हैं. इस संबंध में सिविल सर्जन श्री पाठक ने बताया कि शनिवार तक कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 398 पहुंच गई है.

इसे भी पढ़ें: कूच">https://english.lagatar.in/cooch-behar-violence-72-hour-ban-on-politicians-going-to-cooch-behar-mamta-banerjees-press-conference-in-cooch-behar-today/48463/">कूच

बिहार हिंसा : नेताओं के कूच बिहार जाने पर 72 घंटे की पाबंदी, ममता बनर्जी की कूच बिहार में आज प्रेस कॉफ्रेंस!

अंचल सचिव ब्रजकिशोर सिंह ने सेनेटाइजेशन की मांग की

इधर इस संबंध में भाकपा बोकारो थर्मल के अंचल सचिव ब्रजकिशोर सिंह ने कहा कि कोरोना के दूसरे लहर में जिस गति से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उस लिहाज से जिला प्रशासन सक्रिय नहीं है. उन्होंने बेरमो के एसडीओ अनंत कुमार से बात कर बोकारो थर्मल क्षेत्र के अधिकारी से लेकर कर्मचारी के आवासीय कॉलोनी, बाजार सहित अन्य क्षेत्रों में सेनेटाइज कराने की मांग की है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp