Ramgarh: कोरोनाकाल में कई तरह की समस्याएं आ रही हैं. कहीं रोजगार की समस्या है तो कहीं शिक्षण संस्थानों में फीस का मामला है. कहीं अभिभावक फीस को लेकर धरने पर बैठते हैं तो कहीं कोई संगठन जनहित में आंदोलन करते हैं. इसी क्रम में सोमवार को प्राइवेट शिक्षा संस्थानों द्वारा लिए जा रहे फीस के विरोध में सर्वश्री अखंड भारतीय पार्टी ने धरना दिया.
लोग कोरोना से परेशान हैं
यह धरना पार्टी के सुप्रीमो टीसी बॉबी द्वारा रामगढ़ के सुभाष चौक पर दिया गया. बॉबी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. जनहित के मुद्दों को लेकर धरने पर बैठे बॉबी का कहना है कि आज पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है. लोग पहले से त्रस्त हैं.
देखें वीडियो-
फीस लेना गलत
कहा कि कोरोना को लेकर सरकार ने भी शिक्षा संस्थानों को बंद रखा है. ऐसे में कई प्राइवेट संस्थान फीस की अवैध वसूली कर रहे हैं. यह पूरी तरह से गलत है. बताया जाता है कि बॉबी के इस आंदोलन के समर्थन में अभिभावक हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं ताकि आंदोलन और मजबूत बन सके. इस आंदोलन को अभिभावकों का भरपूर समर्थन मिल रहा है.