Search

पं. बंगाल : अमित शाह का दो दिवसीय दौरा, कई बागी विधायक थामेंगे बीजेपी का दामन

West Bengal : गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार की देर रात को कोलकता पहुंचे है.अमित शाह का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बंगाल के राजनीति पर यह दौरा काफी अहम हो सकता है. इसे भी पढ़ें- खाद्यान्न">https://lagatar.in/gap-of-local-and-international-market-of-food-grains/10846/">खाद्यान्न

के स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजार की खाई

कई बागी नेता बीजेपी में होंगे शामिल

अमित शाह की मौजूदगी में TMC नेता सुवेंदु अधिकारी समेत तृणमूल कांग्रेस के 10 विधायक, सांसद व नेता आज भाजपा में शामिल हो सकते हैं. शाह रोड शो, रैली के अलावा स्थानीय लोगों से मुलाकात भी करेंगे. वो बंगाल के मंदिरों में पूजा- अर्चना भी करेंगे . इसके अलावा वह बीजेपी की रणनीतिक तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग भी करेंगे. इसे भी पढ़ें- रिम्स">https://lagatar.in/students-of-rims-are-not-getting-basic-system-doctors-are-also-facing-problems/10979/">रिम्स

के छात्रों को नहीं मिल रहा आधारभूत व्यवस्था,डॉक्टरों को भी हो रही परेशानी

किसान परिवार में करेंगे भोजन

अमित शाह दोपहर 1.30 बजे बेलिजुरी में किसान परिवार के यहां भोजन करेंगे. मेदिनीपुर कॉलेज के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद वो कोलकत्ता आ जायेंगे. अमित शाह का यह दौरा काफी दिलचस्प इसलिए भी हो गया है क्यों कि TMC के कई बड़े नेता ने TMC का साथ छोड़ दिया है. शाह के दौरे से बंगाल की राजनीति में बदलाव देखा जा सकता है. इसे भी पढ़ें-  IND">https://lagatar.in/ind-vs-aus-indias-eye-will-be-on-big-score-match-can-be-made/10978/">IND

VS AUS : बड़े स्कोर पर होगी भारत की नजर, बन सकता है मैच  
Follow us on WhatsApp