NewDelhi : पश्चिम बंगाल में 2021 में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा-टीएमसी में खुन्नस काफी बढ़ गयी है. इसी बीच खबर आयी है कि सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर पश्चिम बंगाल में स्वतंत्र और निष्पक्ष विधानसभा चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित एजेंसियों को जरूरी आदेश देने की मांग की गयी है.
जनहित याचिका वकील विनीत ढान्ढा ने दाखिल की है. विपक्षी दलों के नेताओं को सुरक्षा देने का भी सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया गया है.
इसे भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट का आदेश, आरोपमुक्त विदेशी तबलीगी जमात के लोगों को उनके देश वापस भेजने में मदद करे सरकार
फर्जी मतदाताओं को मतदाता सूची से हटाये जाने का निर्देश देने की मांग
इसके अलावा, चुनाव आयोग को पश्चिम बंगाल में फर्जी मतदाताओं पर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने और फर्जी मतदाताओं को मतदाता सूची से हटाये जाने का निर्देश देने की भी मांग की गयी है. साथ ही, भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्याओं की जांच की स्टेटस रिपोर्ट मंगाने की मांग की गयी है. जान लें कि दस दिसंबर को पश्चिम बंगाल में भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर डायमंड हार्बर जाते समय हमला हुआ था.
इसे भी पढ़ें : ममता ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, अमित शाह के सवालों के जवाब दिये, कहा, आत्महत्या को भी सियासी हिंसा बताती है भाजपा
भाजपा और टीएमसी के बीच तनाव चरम पर
इसका आरोप भाजपा ने टीएमसी पर लगाया था. इस घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 19 -20 दिसंबर को पश्चिम बंगाल का दौरा किया था. इस क्रम में उन्होंने टीएमसी के 10 वर्तमान विधायकों को पार्टी में शामिल कराया. ममता बनर्जी के करीबी मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने भी भाजपा का दामन थाम लिया. इस घटना के बाद से भाजपा और टीएमसी के बीच तनाव चरम पर है.