Chennai : पुदुच्चेरी विधानसभा चुनाव पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. बता दें कि पुदुच्चेरी में छह अप्रैल को वोट डाले जायेंगे. खबर है कि मद्रास हाईकोर्ट ने पुदुच्चेरी विधानसभा चुनाव से पूर्व दाखिल एक याचिका को लेकर चुनाव आयोग से जवाब मांगा है. एक याचिका में आरोप लगाया गया है कि भारतीय जनता पार्टी ने यहां पर आधार डिटेल्स का चुनाव कैंपेनिंग के उद्देश्य के लिए गलत इस्तेमाल किया है. यह भी आरोप है कि भाजपा ने आधार नंबर से वोटरों के फोन नंबर निकाले हैं.
इस घटना को बहुत गंभीर मानते हुए हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग से इस मामले में जांच करने और 30 मार्च तक फुल रिपोर्ट जमा करने को कहा था. जान लें कि हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को इस मामले में मुद्दा टालने’ को लेकर फटकार लगाते हुए कहा कि इस मामले को पूरी गंभीरता से देखा जाये.
इसे भी पढ़ें : कोरोना की नयी लहर की चपेट में हैं ज्यादातर बड़े राज्य, काबू नहीं पाया तो बिगडेंगे हालात
टालने वाला रवैया नहीं चलेगा
चीफ जस्टिस संजीब बनर्जी और जस्टिस सेंथिलकुमार राममूर्ति की बेंच ने अपने आदेश में कहा कि ‘चुनाव आयोग कहे कि साइबर क्राइम डिवीजन इसकी जांच कर रहा है तो ऐसा मुद्दा टालने वाला रवैया नहीं चलेगा. जब चुनाव आयोग हर दूसरे मुद्दे पर अपनी वर्चस्वता और सक्रियता दिखाता है तो इस मुद्दे को भी जरूरी गंभीरता दिखाई जाये और तुरंत जांच की जाये.
याचिका में कहा गया है कि भाजपा ने गलत तरीके से आधार से लिंक किये गये मोबाइल नंबर निकाले हैं और इनपर बूथ लेवल पर वोटरों को कनेक्ट करने के लिए वॉट्सऐप ग्रुप के लिंक और मैसेज भेजे. भाजपा का इन आरोपों पर कहना है कि वह अपने लीगल टीम के जरिए प्रतिक्रिया फाइल करवायेगी.
10 करोड़ भारतीयों की पर्सनल डिटेल्स 63 लाख रुपए में डार्क वेब पर बिकने को तैयार !