की नयी लहर की चपेट में हैं ज्यादातर बड़े राज्य, काबू नहीं पाया तो बिगडेंगे हालात
टालने वाला रवैया नहीं चलेगा
चीफ जस्टिस संजीब बनर्जी और जस्टिस सेंथिलकुमार राममूर्ति की बेंच ने अपने आदेश में कहा कि `चुनाव आयोग कहे कि साइबर क्राइम डिवीजन इसकी जांच कर रहा है तो ऐसा मुद्दा टालने वाला रवैया नहीं चलेगा. जब चुनाव आयोग हर दूसरे मुद्दे पर अपनी वर्चस्वता और सक्रियता दिखाता है तो इस मुद्दे को भी जरूरी गंभीरता दिखाई जाये और तुरंत जांच की जाये. याचिका में कहा गया है कि भाजपा ने गलत तरीके से आधार से लिंक किये गये मोबाइल नंबर निकाले हैं और इनपर बूथ लेवल पर वोटरों को कनेक्ट करने के लिए वॉट्सऐप ग्रुप के लिंक और मैसेज भेजे. भाजपा का इन आरोपों पर कहना है कि वह अपने लीगल टीम के जरिए प्रतिक्रिया फाइल करवायेगी. https://lagatar.in/personal-details-of-10-crore-indians-ready-to-be-sold-on-the-dark-web-for-63-lakh-rupees/43727/https://lagatar.in/in-the-election-of-bengal-the-gotras-entry-mamta-banerjee-said-her-gotra-is-shandilya-girirajs-question-is-the-tribe-of-intruders-also-shandilya/43702/