Search

Puerto Rico : मिस वर्ल्ड 2021 का ग्रैंड फिनाले पोस्टपोन, 17 कंटेस्टेंट मिले कोरोना पॉजिटिव

LagatarDesk :    मिस वर्ल्ड 2021 का आयोजन आज Puerto Rico में होने वाला था. लेकिन इवेंट शुरू होने से पहले ही इसे पोस्टपोन कर दिया गया. क्योंकि मिस वर्ल्ड 2021 में भाग लेने वाले 17 कंटेस्टेंट कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. पोर्टो रीको के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार, इस ईवेंट को 90 दिनों के बाद ऑर्गेनाइज किया जायेगा.

मनसा वाराणसी कोरोना की चपेट से दूर

बता दें कि मिस वर्ल्ड 2021 में मनसा वाराणसी भारत को रिप्रेजेंट कर रही है.  लेकिन अब इस इवेंट को बाद में ऑर्गेनाइज किया जायेगा. हालांकि मनसा वाराणसी कोरोना की चपेट में नहीं आयी है.
https://www.instagram.com/p/CXjQxswpB1J/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CXjQxswpB1J/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Miss World (@missworld)

कोरोना पॉजिटिव कंटेस्टेंट को किया गया आइसोलेट

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, संक्रमित पाये गये लोगों में से किसी की हालत गंभीर नहीं है. मिस वर्ल्ड 2021 में जो भी कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं.  उन्हें 10 दिन के लिए आइसोलेट कर दिया गया है. इस प्रतियोगिता की प्रेसीडेंट जूलिया मार्ले ने साफ कर दिया है कि कोरोना पॉजिटिव पाये गये सभी कंटेस्टेंट की रिपोर्ट जब तक निगेटिव नहीं आ जाती, तब तक उन्हें स्टेज पर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-17-december-help-to-migrant-laborers-hemant-pain-of-hc-workers-winter-session-of-vidhan-sabha-begins/">सुबह

की न्यूज डायरी।17 दिसंबर।।बैठक में नहीं पहुंचे कांग्रेसी MLA।।प्रवासी मजदूरों को मदद: हेमंत।।वीसी के सेक्रेटरी से दस लाख की मांगी रंगदारी।।विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू।।समेत कई खबरें और वीडियो।। [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp