Search

खरसावां के तलशाही में सेवा संघ समिति के पूजा पंडाल का उदघाटन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/puja-1-1-206x300.jpg"

alt="" width="206" height="300" />
Kharsawan : खरसावां के तलशाही में सेवा संघ समिति की ओर से स्थापित पूजा पंडाल का उदघाटन पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय व मुखिया मंजू बोदरा ने किया. यहां वर्ष 1987 से मां दुर्गा की पूजा तांत्रिक विधि से की जा रही है. यहां मां दुर्गा के लिए आकर्षक पंडाल का निर्माण किया गया है. मौके पर मुख्य रूप से पूजा समिति के अशोक राउत, नयन नायक, सरोज नायक, रामनाथ महतो, चमटू सतपथी, रामधन विषेय, उत्तम मिश्रा, सुशील षाड़ंगी, मंटू कुंवर, बैधनाथ नायक, विजय राउत, नरसिंह दास, शिवा महतो, उमेश बोदरा, आदित्य नायक, तापस मोदक, कान्हा पात्र आदि उपस्थित थे. मौके पर मंगल सोय ने कहा कि माता का आशीर्वाद सबों पर बना रहे. माता के आशीर्वाद से जन कल्याण का कार्य करना है. मुखिया मंजू बोदरा ने कहा कि माता के दर पर जन कल्याण के लिए कार्य करने की शक्ति मिलती है. उन्होंने कहा कि माता का यह पीठ शक्ति का केंद्र है.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp