Search

रांची में सजधज कर तैयार हैं पूजा पंडाल, श्रद्धालु पट खुलने का कर रहे इंतजार

Ranchi : राजधानी में दुर्गा पूजा काफी  धूमधाम  से मनायी जाती रही है,  लेकिन इस वर्ष कोरोना को देखते हुए कई चीजों पर पाबंदियां लगा दी गयी है. सरकार ने भव्य पंडालों और बड़ी-बड़ी मां दुर्गा की मूर्तियों पर रोक लगा दी है. पूजा समितियों और आयोजकों को कई दिशा निर्देश दिये गये हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए इस साल पंडालों का निर्माण किया गया है. इसे भी पढ़ें -आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-youth-came-to-saldih-basti-near-asiana-after-playing-a-match-and-committed-suicide/">आदित्यपुर:

आशियाना के पास सालडीह बस्ती में युवक मैच खेलकर आया और आत्महत्या कर ली

मेला लगाने की इजाजत नहीं दी गई है

बता दें कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में पंडालों में भीड़ लगाने की इजाजत नहीं होगी, मेले नहीं लगाये जायेंगे, बैरिकेडिंग से ही श्रद्धालुओं को मां के दर्शन करने होंगे, साज- सजावट या लाइटिंग करने की इजाजत नहीं दी गयी है.  पंडाल के अंदर पुजारी और स्टाफ मिलाकर केवल 25 लोग ही एक साथ जमा हो सकते हैं.

छोटे- छोटे पंडालों का किया गया है निर्माण

इन सभी निर्देशों को ध्यान में रखते हुए शहर के अधिकांश समितियों ने पंडाल का निर्माण किया है. इस वर्ष रांची में किसी भी भव्य पंडाल का निर्माण नहीं किया गया है. पंडाल काल्पनिक मंदिर के रूप में बनाये गये है. पंडालों में काफी कम सजावट और सादगी का ध्यान रखा गया हैं. वहीं कुछ पंडालों में अभी निर्माण कार्य जारी है.अधिकांश पंडालों के पट सोमवार को खुलेंगे, जिसके बाद भक्त मां के दर्शन दूर से ही कर पाएंगे. इसे भी पढ़ें -बिजली">https://lagatar.in/union-energy-minister-dismissed-the-power-crisis-said-companies-and-state-governments-are-spreading-panic/">बिजली

संकट को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने खारिज किया, कहा, कंपनियां और राज्य सरकारें दहशत फैला रही हैं

 सोमवार से खुलेंगे पंडालों के पट 

[caption id="attachment_169023" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/bakari.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> भारतीय युवक संघ, बकरी बाजार[/caption] भारतीय युवक संघ हर वर्ष बकरी बाजार में भव्य पंडाल का निर्माण करता था. लेकिन कोरोना और सरकार की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी पंडाल काफी छोटा बनाया गया है. जहां पूरे बकरी बाजार में पंडाल के साथ-साथ फूड स्टॉल्स सहित कई अन्य तरह के स्टाल लगाए जाते थे. इस वर्ष पंडाल मुख्य मार्ग पर ही बनाया गया है.  लगभग 20 कारीगर डेढ़ महीने से पंडाल का निर्माण करते थे. पर इस वर्ष मात्र 10 कारीगरों ने मिलकर 15 दिन में पंडाल का कार्य पूरा कर रहे हैं. बकरी बाजार का पट भक्तों के लिए सोमवार को खोला जाएगा. [caption id="attachment_169025" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/marwari-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> सत्य अमरलोक, मारवाड़ी भवन[/caption] हरमू रोड के मारवाड़ी भवन में सत्य अमर लोक ने भी गाइडलाइंस के अनुसार छोटे पंडाल और 5 फीट की प्रतिमा की स्थापना की है. फिलहाल पंडाल में निर्माण कार्य जारी है. कम सजावट और लाइटिंग के बीच कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. इस पंडाल का पट भी सोमवार को खुलेगा. [caption id="attachment_169027" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/ratu.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> आरआर स्पोर्टिंग क्लब, रातू रोड[/caption] रातू रोड स्थित आरआर स्पोर्टिंग क्लब ने इस वर्ष लगभग ना के बराबर पंडाल का निर्माण किया है. समिति ने मंदिर प्रांगण में ही पंडाल जैसा सजावट किया गया है. जहां हर वर्ष आरआर स्पोर्टिंग क्लब के पंडाल काफी भव्य और आकर्षित होते थे. इस वर्ष यहां विशेष रूप से किसी पंडाल का निर्माण ही नहीं किया गया है. गाइडलाइंस का पालन करते हुए निर्माण कार्य फिलहाल जारी है. [caption id="attachment_169029" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/rajeshthan.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> राजस्थान मित्र मंडल, बड़ा तालाब[/caption] राजस्थान मित्र मंडल, बड़ा तालाब ने भी गाइडलाइन्स के अनुसार ही छोटे पंडाल और 5 फीट की प्रतिमा की स्थापना की है. फिलहाल पंडाल निर्माण कार्य जारी है. पंडाल का पट सोमवार को शाम में खोला जाएगा. [caption id="attachment_169030" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/firaylal.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति[/caption] फिरायालाल स्थित चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति बिना कोई भव्य सजावट के साथ पंडाल निर्माण कर रही है. पंडाल काले कपड़े से बनाया जा रहा है. पंडाल के अंदर कुछ पारंपरिक चित्र, बैल के मुखोटे और काल्पनिक सिंह से थोड़ी बहुत साज सजावट की जा रही है. दर्शन के लिए पट सोमवार शाम को खोला जाएगा. इसे भी पढ़ें -नशे">https://lagatar.in/drunk-police-gypsy-driver-hit-the-pole-the-woman-narrowly-escaped/">नशे

में धुत पुलिस जिप्सी के चालक ने पोल में मारी टक्कर, बाल-बाल बची महिला [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp