Purnia : बिहार में मॉनसून आते ही कुछ हिस्सों में बाढ़ के जैसे हालात बने हुए है. लोग के घरों में पानी घुस गया है. लोगों का जीना मुहार हो गया है. बिहार के पूर्णिया जिले में बाढ़ ने तबाही मचा दी है. जिले के अमौर प्रखंड में परमान नदी में आये उफान का कहर देखने को मिल रहा है. ईदगाह पंचायत के हक्का में फुलेश्वरी नदी पर बना एक पुल तेज धार की वजह से बह गया है. जिसके कारण एक बड़ी आबादी प्रभावित हो रही है. पढ़ें – वाराणसी : ज्ञानवापी मस्जिद- मां श्रृंगार गौरी मंदिर विवाद में केस की मेरिट पर सुनवाई आज से
पुल के ध्वस्त हो जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है
बड़ा ईदगाह के मुखिया प्रतिनिधि तनवीर आलम ने बताया कि यह पुल कई गांवों के आवागमन का एक मात्र साधन था.मुख्यमंत्री सड़क पर बने इस पुल से प्रतिदिन 5000 से अधिक लोगों का आवागमन होता था. इस पुल के ध्वस्त हो जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. परमान नदी में आयी बाढ़ के कारण अमौर प्रखंड के कई गावों में पानी घुस गया है. लोगों के घरों में पानी घुस जाने के कारण सारा सामान पानी में बह रहा हैं. कई सड़क पानी से भरे हुए हैं. लोगों के शौचालय तक डूब गये हैं. पीने के लिए स्वच्छ पानी तक नहीं मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें – कर्नाटक की सिनी शेट्टी बनी मिस इंडिया 2022, रिया तिर्की ने झारखंड का किया प्रतिनिधित्व
सरकारी स्तर पर कोई व्यवस्था नहीं हुई
अमौर के जिला परिषद सदस्य शहाबुज्जमा ने बताया कि दो दर्जन से अधिक गांवों में बाढ़ का पानी घुसा हुआ है. हजारों लोगों के सामने खाने तक का संकट उत्पन्न हो गया है. इस मामले में अमौर के सीओ से लेकर बड़े अधिकारियों तक से बात की गई लेकिन अभी तक सरकारी स्तर पर कोई व्यवस्था नहीं हुई है. इलाके में नाव की भी व्यवस्था नहीं है. परमान नदी में आये उफान के कारण लरैईया, लालटोली, भकरी, फटकी, बिशनपुर समेत कई गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है. हालांकि आज परमान नदी के जलस्तर में थोड़ी गिरावट आयी है.
इसे भी पढ़ें – भोपाल : दबंगों ने आदिवासी महिला को किया आग के हवाले, दर्द से कराहती पीड़िता का बनाया वीडियो, सोशल मीडिया में वायरल
Leave a Reply