Bokaro : राज्य सरकार ने सभी प्रखंड़ों और अंचलों में क्वारंटीन सेंटर बनाने का निर्देश दिया है. ताकि दूसरे राज्यों से झारखंड आने वाले प्रवासी श्रमिकों को वहां रखा जा सकें. उक्त निर्देश पर बोकारो डीसी राजेश सिंह ने आज अंचल अधिकारी चास को प्रवासी श्रमिकों के लिए महिला पॉलिटेक्निक और आईटीआई मोड़, चास को क्वारंटीन सेंटर बनाने का आदेश दिया है. भी जिले के सभी प्रखंडो व अंचलों में क्वारंटीन सेंटर बनाने का आदेश पहले ही दे चुके है. यहां कुल 150 बेड की सुविधा होगी. साथ ही क्वारंटीन सेंटर में भोजन, पानी, शौचालय, बिजली, पंखा, टीवी सहित अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगे.
श्रमिकों से संबंधित रिपोर्ट देने का निर्देश
डीसी ने हर दिन प्रवासी श्रमिकों से संबंधित रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट में उनका नाम, पता, मोबाइल नंबर, किस राज्य से आये है, क्वारंटीन होने की तिथि और डिस्चार्ज होने की तिथि देना है.
प्रवासी श्रमिकों का होगा RAT एंटीजन टेस्ट
राजेश सिंह ने सिविल सर्जन एवं जिला महामारी विशेषज्ञ, बोकारों को निर्देश दिया कि क्वारंटीन सेंटर में आने वाले प्रवासी श्रमिकों का RAT एंटीजन टेस्ट नियमानुसार सुनिश्चित करायें. यदि कोई कोरोना पॉजिटिव पाये जाते हैं तो उनके इलाज के लिए सुविधाएं भी सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया है.