Ranchi : गुरु नानक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्पैल बी अंतर सदनीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया गया. प्रतियोगिता में कक्षा छह से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रतिभागियों को सदन के अनुसार चार समूहों में विभाजित किया गया. प्रत्येक सदन के प्रतिभागियों ने सवालों के जवाब दिए और अपनी कुशाग्रता का परिचय दिया. प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सतलुज हाउस के रूहाब इकबाल, आर्यन समीर, सीमा तथा तृषा पांडे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. ब्यास हाउस के हरमनप्रीत सिंह, अवनी रंजन, कमलप्रीत कौर और मनीषा भारती द्वितीय स्थान पर रहीं. इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ. कैप्टन सुमित कौर तथा उप प्राचार्या सोनिया कौर ने सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : पोस्टर ने खोली भाजपा की अंदरूनी कलह की पोल
Leave a Reply