Ranchi: हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल में सबसे उम्रदराज मंत्री राधाकृष्ण किशोर हैं. वे 66 साल के हैं. जबकि सबसे युवा मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की हैं. उनकी उम्र महज 31 साल है. जानिए किस मंत्री की कितनी है उम्र सीएम हेमंत सोरेन- 47 साल राधाकृष्ण किशोर- 66 साल रामदास सोरेन- 61 साल दीपक बिरूआ- 56 साल योगेंद्र प्रसाद- 56 साल सुदिव्य कुमार - 54 साल चमरा लिंडा- 54 साल संजय प्रसाद यादव- 51 साल हफीजुल हसन- 49 साल दीपिका पांडेय सिंह- 49 साल इरफान अंसारी- 49 साल शिल्पी नेहा तिर्की- 31 साल इसे भी पढ़ें - हेमंत">https://lagatar.in/hemant-cabinet-expanded-11-ministers-took-the-oath-six-new-faces-included/">हेमंत
मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, 11 मंत्रियों ने ली शपथ, छह नए चेहरे शामिल [wpse_comments_template]

राधाकृष्ण किशोर सबसे उम्रदराज और शिल्पी सबसे युवा मंत्री
