आई टाइप से लापता ट्रांसपोर्टर शक्ति सिंह का मिला सुराग, किसी मामले में ले गई है क्योंझर पुलिस

सरायकेला में निकली राधाकृष्ण की पारंपरिक दोल यात्रा

Kharsawan: दोल पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को श्री जगन्नाथ मंडली के तत्वावधान में कंसारी टोला स्थित मृत्युंजय खास श्री राधाकृष्ण मंदिर से पारंपरिक दोल यात्रा का निकाली गई. यात्रा के क्रम में सरायकेला वासियों ने कान्हा के साथ गुलाल की होली खेली. “चतुर्भुजो जगन्नाथ कंठ शोभित कौस्तुभ...” जैसे भजन गायन के बीच गाजे-बाजे के साथ निकाली गई दोल यात्रा का शुभारंभ कंसारी टोला स्थित प्राचीन मृत्युंजय खास श्री राधा कृष्ण मंदिर से किया गया. दोल यात्रा एकमात्र ऐसा धार्मिक अनुष्ठान है, जब प्रभु अपने भक्त के साथ गुलाल खेलने के लिये उसके चौखट पर पहुंचते हैं. इस दौरान काठी नृत्य का भी आयोजन किया गया. इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-found-clue-of-missing-transporter-shakti-singh-from-i-type-keonjhar-police-has-taken-some-case/">आदित्यपुर:
आई टाइप से लापता ट्रांसपोर्टर शक्ति सिंह का मिला सुराग, किसी मामले में ले गई है क्योंझर पुलिस
आई टाइप से लापता ट्रांसपोर्टर शक्ति सिंह का मिला सुराग, किसी मामले में ले गई है क्योंझर पुलिस