Lagatar Desk : राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आज सात जन्मों के लिए एक-दूजे के हो गये. राघव और परिणीति ने उदयपुर के लीला पैलेस में सात फेरे लिये. सेहराबंदी के बाद राघव नाव पर सवार होकर लेक पैलेस से बारात लेकर निकले थे.
बारात में अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, हरभजन सिंह सहित कई हस्तियां शामिल हुये. बारात से पहले राघव की सेहराबंदी हुई. बारात लगने के बाद जयमाला का कार्यक्रम हुआ. इसके बाद राघव और परिणीति भगवान को साक्षी मानकर सात फेरे लिये. (पढ़ें, बिहारः कटिहार में करंट से दो की मौत, महिला झुलसी)
View this post on Instagram
आदित्य ठाकरे भी राघव की खुशियों में हुए शामिल
उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की खुशियों में शामिल हुए. एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि आज राजनीति नहीं राघनणीति है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह भी अपनी पत्नी के साथ शादी में शरीक हुए. टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा भी अपनी दोस्त परिणीति की शादी में शिरकत करने के लिए पहुंची.
मनीषा मल्होत्रा ने दिखाया सुंदर नजारा
मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी उदयपुर पहुंच चुके हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर वेडिंग वेन्यू का खूबसूरत नजारा दिखाया है. वीडियो में झील की झलक दिख रही है. बता दें कि परिणीति अपनी शादी में मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनेगी. संगीत सेरेमनी की भी कुछ तस्वीर सामने आयी है. सिंगर नवराज हंस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर राघव-परिणीति के साथ की एक तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर संगीत सेरेमनी की लग रही है.
13 मई को परिवार के बीच कपल ने की थी सगाई
बता दें कि कपल ने 13 मई को सगाई की थी. उस कार्यक्रम में प्रियंका चोपड़ा भी पहुंची थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था. अब फैंस को इनकी शादी का इंतजार हैं. वहीं अगर परिणीति चोपड़ा के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही अक्षय कुमार के साथ नजर आयेंगी.