Husaianabad (Palamu): बरकाकाना-वाराणसी बीडीएम पैसेंजर ट्रेन का 12 जून से पुणः परिचालन शुरू हो जाएगा. इसे लेकर रेलवे महाप्रबंधक हाजीपुर ने धनबाद रेलमंडल को निर्देशित कर दिया है. इसकी जानकारी पलामू सांसद बीडी राम ने दी. उन्होंने कहा कि उनके अथक प्रयास का ही नतीजा है कि कोरोना काल के बाद इस ट्रेन का पुनः परिचालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के परिचालन के लिए वे रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से खुद मिल चुके हैं. बीडीएम ट्रेन के पुणः परिचालन के लिए सांसद ने रेल मंत्री और पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/444-1.jpg"
alt="" width="721" height="1280" /> बता दें कि इस ट्रेन के परिचालन से हुसैनाबाद, मेदिनीनगर (डालटनगंज), बरवाडीह, लातेहार, टोरी समेत कई शहरों की जनता को राहत मिलेगी.
इसे भी पढ़ें- गौरव">https://lagatar.in/moments-of-pride-soumya-wins-bronze-medal-in-taekwondo-boosts-jharkhands-pride/">गौरव
के पल : ताइक्वांडो में सौम्या ने कांस्य पदक जीत बढ़ाया झारखंड का मान [wpse_comments_template]