NewDelhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती हुई कीमतों को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी पर हल्ला बोला है. इसी क्रम में उन्होंने युवाओं को रोजगार, निजीकरण और किसानों के मुद्दे पर भी केंद्र की मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.
राहुल ने ट्वीट कर पीएम मोदी की Daily To-Do List शेयर की है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री की Daily To-Do List. 1. पेट्रोल-डीजल-गैस का रेट कितना बढ़ाऊं, 2. लोगों की ‘खर्चे पे चर्चा’ कैसे रुकवाऊं, 3. युवा को रोजगार के खोखले सपने कैसे दिखाऊं, 4. आज किस सरकारी कंपनी को बेचूं और 5. किसानों को और लाचार कैसे करूं. साथ ही राहुल गांधी ने हैशटैग रोज सुबह की बात भी लिखा है.
प्रधानमंत्री की Daily To-Do List
1. पेट्रोल-डीज़ल-गैस का रेट कितना बढ़ाऊँ
2. लोगों की ‘खर्चे पे चर्चा’ कैसे रुकवाऊँ
3. युवा को रोज़गार के खोखले सपने कैसे दिखाऊं
4. आज किस सरकारी कंपनी को बेचूँ
5. किसानों को और लाचार कैसे करूँ#RozSubahKiBaat— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 30, 2022
इसे भी पढ़ें : 27 लाख बनाम 22 करोड़ वोट, प्रशांत किशोर ने गणित समझाया, केजरीवाल को भाजपा का मुकाबला करने में लगेंगे 20 साल…
राजा करे महल की तैयारी, प्रजा बेचारी महंगाई की मारी
इससे पहले शनिवार को राहुल गांधी ने ट्वीट किया था, राजा करे महल की तैयारी, प्रजा बेचारी महंगाई की मारी.अपने ट्वीट में कुछ खबरों के स्क्रीन शॉट भी डाले हैं, जिसमें पेट्रोल, डीजल और सिलेंडर के दाम बढ़ने की सूचना दी गयी है. बता दें कि पार्टी महंगाई और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर 31 मार्च से 7 अप्रैल तक महंगाई मुक्त भारत अभियान शुरू करेगी.
देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें हर रोज बढ़ रही हैं. पिछले 9 दिनों में आज बुधवार को 8वीं बार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाये गये. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाये जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का जाना तय! सहयोगी दल एमक्यूएम पी विरोधी दलों के साथ
[wpse_comments_template]