Chennai : कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज शुक्रवार को तमिलनाडु में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद राज्य में राहुल गांधी की यह पहली रैली है. खबर है कि राहुल गांधी द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के साथ कोयंबटूर में एक सभा को संबोधित करेंगे.
नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Shri @RahulGandhi is scheduled to attend public meetings at 3:15 PM in Tirunelveli and 6:15 PM in Coimbatore, Tamil Nadu, today.
Stay tuned to our social media handles for live updates.
📺 https://t.co/4uLWRC3x0j pic.twitter.com/qweiB0GCTU
— Congress (@INCIndia) April 12, 2024
Prime Minister Narendra Modi will address public gatherings in Udhampur, Jammu-Kashmir and in the afternoon in Barmer of Rajasthan. PM Modi will also hold a roadshow in Dausa. pic.twitter.com/oD478tIhmb
— ANI (@ANI) April 12, 2024
भाजपा ने कोयंबटूर से प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई को उतारा है
भाजपा ने इस सीट से प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई को मैदान में उतारा है. बता दें कि दो दिन पहले पीएम मोदी कोयंबटूर में थे. राहुल गांधी तिरुनेलवेली में भी एक रैली में बोलेंगे. तमिलनाडु में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव(प्रथम चरण) के लिए मतदान होगा.
शाह का दक्षिणी राज्य का यह पहला दौरा है
भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह भी आज शुक्रवार को यहां रोड शो करेंगे. चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के बाद शाह का इस दक्षिणी राज्य का यह पहला दौरा है. वह पेरियार बस स्टैंड से विलाक्कुथून जंक्शन तक रोड शो करेंगे. भाजपा ने यहां से रामा श्रीनिवासन को उम्मीदवार बनाया है.
उनकी टक्कर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सांसद एस वेंकटेशन से होगी. खबरों के अनुसार पीएम मोदी आज जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एक सभा को संबोधित करेंगे. उधमपुर की सभा के बाद पीएम मोदी राजस्थान के बाड़मेर और दौसा में चुनाव प्रचार करने जायेंगे.
Leave a Reply