इसे भी पढ़ें : अमित">https://lagatar.in/amit-shahs-interview-modi-decides-by-taking-risks-the-goal-is-to-change-the-country-the-words-of-dictatorship-are-baseless/">अमितPM silent- बढ़ती महंगाई-तेल के दाम बेरोज़गारी किसान व भाजपा कार्यकर्ता की हत्या PM violent- कैमरा व फ़ोटो ऑप में कमी सच्ची आलोचना मित्रों पर सवाल।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October">https://twitter.com/RahulGandhi/status/1447073867307102213?ref_src=twsrc%5Etfw">October
10, 2021
शाह का इंटरव्यू : रिस्क लेकर फैसला करते हैं मोदी, लक्ष्य है देश को बदलना, तानाशाही की बातें निराधार
लखीमपुर कांड पर बेहद आक्रामक है कांग्रेस
जान लें कि कांग्रेस ने लखीमपुर हिंसा को लेकर प्रदर्शन के दौरान किसानों की हत्या का मामला जोर-शोर से उठाया है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लगातार इस मसले पर ट्वीट करते रहे हैं. कल शनिवार को राहुल ने ट्वीट कर कहा था कि आज खाना खाते समय उन अन्नदाता के बारे में सोचिए जो देश का पेट भरने के लिए अपना खून-पसीना देते हैं. उन्हें न्याय दिलाना हमारा कर्तव्य है. बता दें कि किसानों के मसले के अलावा पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का मुद्दा भी राहुल ने प्रमुखता से उठाया है. पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार को डीजल के दाम में प्रति लीटर 35 पैसे की बढ़ोतरी की है पेट्रोल भी 30 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया गया, इसे भी पढ़ें : फोन">https://lagatar.in/phone-tapping-case-mumbai-police-summons-cbi-director-orders-him-to-appear-on-october-14/">फोनटैपिंग मामला : मुंबई पुलिस ने CBI निदेशक को समन भेजा, 14 अक्टूबर को उपस्थित होने का आदेश
Leave a Comment