Search

राहुल गांधी का हल्ला बोल जारी, पीएम साइलेंट और पीएम वायलेंट का मतलब समझाया

NewDelhi :  पीएम साइलेंट और पीएम वायलेंट.  यह उपमा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए राहुल गांधी ने दी है.  कब पीएम चुप्‍पी साध जाते हैं और कब-कब आक्रामक रुख अपना लेते हैं, यह राहुल ने बताया है, केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक ट्वीट में तीन-तीन पॉइंट्स पर मोदी को पीएम साइलेंट` और पीएम वायलेंट की उपमा दी है.  राहुल के अनुसार बढ़ती महंगाई, तेल के दाम,  बेरोजगारी, किसान व भाजपा कार्यकर्ता की हत्‍या पर पीएम साइलेंट रहते हैं, लेकिन कैमरा व फोटोऑप में कमी,  सच्‍ची आलोचना और मित्रों पर सवाल करने पर पीएम वायलेंट हो जाते हैं. इसे भी पढ़ें : अमित">https://lagatar.in/amit-shahs-interview-modi-decides-by-taking-risks-the-goal-is-to-change-the-country-the-words-of-dictatorship-are-baseless/">अमित

शाह का इंटरव्यू : रिस्क लेकर फैसला करते हैं मोदी, लक्ष्य है देश को बदलना,  तानाशाही की बातें निराधार

लखीमपुर कांड पर बेहद आक्रामक  है कांग्रेस

जान लें कि कांग्रेस ने लखीमपुर हिंसा को लेकर प्रदर्शन के दौरान किसानों की हत्‍या का मामला जोर-शोर से उठाया है.  राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लगातार इस मसले पर ट्वीट करते रहे हैं. कल शनिवार को राहुल ने ट्वीट कर  कहा था कि आज खाना खाते समय उन अन्नदाता के बारे में सोचिए जो देश का पेट भरने के लिए अपना खून-पसीना देते हैं. उन्हें न्याय दिलाना हमारा कर्तव्य है. बता दें कि किसानों के मसले के अलावा पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का मुद्दा भी राहुल ने प्रमुखता से उठाया है.  पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार को डीजल के दाम में प्रति लीटर 35 पैसे की बढ़ोतरी की है पेट्रोल भी 30 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया गया, इसे भी पढ़ें : फोन">https://lagatar.in/phone-tapping-case-mumbai-police-summons-cbi-director-orders-him-to-appear-on-october-14/">फोन

टैपिंग मामला : मुंबई पुलिस ने CBI निदेशक को समन भेजा, 14 अक्टूबर को उपस्थित होने का आदेश

लखीमपुर हिंसा मामले में  मंत्री पुत्र जेल में

चार किसानों की मौत के मामले में लखीमपुर खीरी पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व सांसद दिवंगत अखिलेश दास के भतीजे अंकित दास के चालक को हिरासत में ले लिया है. वह कथित तौर पर काफिले में वाहन चला रहा था, जो मिश्रा की एसयूवी के ठीक पीछे था. ड्राइवर पर अंकित दास को मौके से भागने में मदद करने का भी आरोप है, केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटाआशीष मिश्रा जेल में है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp