होते ही पटना का हाल जानने निकले CM नीतीश, बिन मास्क वाले लोगों को चेताया

प्रतिबंधित पान मसाला बिक्री के खिलाफ छापेमारी, 4 दुकानदार धराये

Simdega: अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार के निर्देश पर आज प्रतिबंधित पान मसाला बिक्री के खिलाफ जिले के विभिन्न प्रखंडों में छापेमारी अभियान चलाया गया. अनुमंडल पदाधिकारी को जिले के कुछ भागों पर प्रतिबंधित पान मसाला आदि बिक्री की सूचना मिली थी. उन्होने ठेठईटांगर, कोलेबिरा, बानो सहित कई प्रखंडों में पान मसाला बिक्री के खिलाफ छापेमारी करने के आदेश दिये थे. उनके आदेश पर ठेठईटांगर, लचढागढ, बानो आदि में प्रखंड प्रशासन और पुलिस ने मिल कर छापेमारी की. हालांकि बानो को छोड़ और कहीं भी प्रतिबंधित पान मसाला नहीं मिला. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा प्रतिबंधित चीजों और एक्सपायरी सामान बेचना जुर्म है. जो दुकानदार ऐसी चीजों को बेचेंगे उनपर नियम अनुसार कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अभियान आगे भी जारी रहेगा. इसे भी पढ़ें-अनलॉक">https://lagatar.in/cm-nitish-came-out-to-know-the-condition-of-patna-as-soon-as-it-was-unlocked-warned-people-without-masks/86203/">अनलॉक
होते ही पटना का हाल जानने निकले CM नीतीश, बिन मास्क वाले लोगों को चेताया
होते ही पटना का हाल जानने निकले CM नीतीश, बिन मास्क वाले लोगों को चेताया