Saurav Singh
Ranchi: झारखंड के 24 जिलों में पिछले 29 महीने (जनवरी 2021 से 31 मार्च 2023 तक) के दौरान अवैध कोयला, बालू व पत्थर कारोबार के खिलाफ 9987 जगहों पर छापेमारी की गई. इस दौरान 7720 व्यक्तियों को विभिन्न जिलों से गिरफ्तार किया गया और 6787 प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इसके अलावा 12494 ट्रक, हाइवा और ट्रैक्टर जब्त किया गया है. छापेमारी के दौरान बालू और पत्थर भी जब्त किया गया, लेकिन कहीं से भी कोयला जब्त करने की बात सामने नहीं आयी. जबकि बालू और पत्थर के अवैध खनन की तुलना में सबसे अधिक अवैध कोयला खनन मामले में केस दर्ज किये गये हैं. वहीं कई लोगों की गिरफ्तारी के साथ और वाहन जब्त किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें –NIA जांच में खुलासा : लोगों को आतंकित करने के लिए की गई थी नरेश भोक्ता की हत्या
अवैध कोयला खनन के मामले में 4354 गिरफ्तार
साल 2021 से लेकर 31 मई 2023 तक झारखंड के विभिन्न जिलों में अवैध कोयला खनन के 3937 जगहों पर छापेमारी की गई. इस दौरान 3558 प्राथमिकी दर्ज हुई. इसके अलावा 4354 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और 6389 वाहन को जब्त किया गया.
अवैध बालू खनन मामले में 2411 मामले दर्ज
साल 2021 से लेकर 31 मई 2023 तक झारखंड के विभिन्न जिलों में अवैध बालू खनन के खिलाफ 4597 जगहों पर छापेमारी की गई. इस दौरान 2411 प्राथमिकी दर्ज हुई. इसके अलावा 2496 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और 4745 वाहन को जब्त किया गया.
अवैध पत्थर खनन मामले में 1453 जगहों पर छापेमारी
साल 2021 से लेकर 31 मई 2023 तक झारखंड के विभिन्न जिलों में अवैध पत्थर खनन मामले में 1453 जगहों पर छापेमारी की गई. इस दौरान 818 प्राथमिकी दर्ज हुई. इसके अलावा 870 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और 1360 वाहन को जब्त किया गया.
इसे भी पढ़ें –पीएम मोदी का लालू यादव पर हमला, ‘परिवारवादी’ राजनीतिक दलों ने ‘रेट कार्ड’से सिर्फ युवाओं को लूटा
Leave a Reply