Search

पटना डीटीओ मृत्युंजय सिंह और CO वकील प्रसाद सिंह के रांची समेत कई ठिकानों पर छापेमारी

Ranchi : पटना के तत्कालीन डीटीओ मृत्युंजय कुमार सिंह और बिक्रम के सीओ वकील प्रसाद सिंह के रांची, पटना, औरंगाबाद और रोहतास में ठिकाने पर आर्थिक अपराध अनुसंधान ईकाई (ईओयू) की टीम छापेमारी कर रही है. ईओयू की टीम मंगलवार ठिकानों पर पहुंच कर छापेमारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक बालू के अवैध खनन मामले में दोनों अफसरों के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी जारी है. इसे भी पढ़ें - किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-transformers-in-many-villages-have-been-damaged-or-burnt-for-years-but-the-electricity-bill-comes-every-month/">किरीबुरु

: कई गांवों में ट्रांसफॉर्मर वर्षों से खराब या जले हुए हैं, लेकिन बिजली बिल प्रतिमाह आता है

आय से अधिक संपत्ति के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है

जानकारी के मुताबिक इन दोनों अफसरों के रिश्‍तेदार भी कार्रवाई की जद में आये हैं. दोनों अफसरों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है. डीटीओ मृत्युंजय कुमार सिंह के पास ज्ञात स्रोत से 500 प्रतिशत से अधिक जबकि सीओ वकील प्रसाद सिंह के पास 84 प्रतिशत से अधिक आय मिलने के प्रमाण अब तक की जांच में हाथ लगे हैं. इसे भी पढ़ें -जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/jammu-and-kashmir-assembly-delimitation-six-seats-for-jammu-one-for-kashmir-mehbooba-omar-abdullah-not-approved/">जम्मू-कश्मीर

विधानसभा परिसीमन : जम्मू को छह सीटें, कश्मीर को एक, महबूबा, उमर अब्दुल्ला को मंजूर नहीं [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp