Latehar: जिले के मनिका प्रखंड मुख्यालय के दो होटलों में छापामारी कर दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया. भारत सरकार के राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग और उपायुक्त गरिमा सिंह के निर्देश पर 26 जून को को मनिका प्रखंड के विभिन्न होटल, ढाबा और अन्य प्रतिष्ठानों में छापामारी की गयी थी. छापामारी के दौरान होटल आर्शीवाद रेस्ट हाउस, मनिका से एक और कृष्ण स्वीट्स एवं भोजनालय, पचफेड़ी चौक से एक बाल श्रमिक मुक्त कराया गया. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उक्त दोनों होटल संचालकों विरूद्ध मुकदमा दायर करने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि सभी नियोजकों को बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवम विनियमन) अधिनियम 1986 के तहत सूचना प्रदर्शित करने की अपील की गयी है. उन्होने कहा कि जांच अभियान के दौरान किसी प्रतिष्ठान में बाल श्रमिकों के द्वारा कार्य कराते पाये जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि बाल श्रम एक अपराध है. मौके पर श्रम कार्यालय, लातेहार के हरिओम सुमन, रंजीत कुमार, विजय सिंह, बचपन बचाओ आंदोलन रवि शंकर, वेदिक सोसायटी के प्रेम प्रकाश एवं मनिका थाना की पुलिस टीम मौजूद थी. इसे भी पढ़ें - केजरीवाल">https://lagatar.in/kejriwal-withdrew-the-petition-filed-in-the-supreme-court-against-the-interim-stay-on-bail/">केजरीवाल
ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत पर अंतरिम रोक के खिलाफ दायर याचिका वापस ली [wpse_comments_template]

लातेहार: छापेमारी कर दो बाल श्रमिकों को कराया मु़क्त
