संकट: पानी की चोरी, कांके डैम की बदहाली सहित कई मुद्दों पर सचिव ने सुनी पार्षदों की पीड़ा

आइसोलेशन कोचों के रखरखाव पर अलर्ट हुआ रेलवे, सभी 60 कोच होंगे अप टू डेट

Ranchi : राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर रेलवे ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. रेलवे की ओर से बनाया गया आइसोलेशन कोच और अन्य संसाधनों की फिर से तैयारी की जाएगी. पिछले साल ही कोरोना के जोर पकड़ने के बाद हटिया में रेलवे में आइसोलेशन कोच और 50 बेड का अस्पताल तैयार किया था. लेकिन इसकी उपयोग की नौबत नहीं आयी थी. अब एक बार फिर इन संसाधनों को दुरुस्त किया जाएगा. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, 60 बोगियों का आइसोलेशन कोच का रेट अब भी हटिया यार्ड में पड़ा हुआ है. हाल में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखकर इन दोनों रेकों को वाशिंग लाइन एक और दो पर खड़ा कर दिया गया है. अंदरूनी स्तर पर रेलवे इसके मेंटेनेंस कार्य को जल्द पूरा कर इसे अप टू डेट करने की तैयारी में जुट गई है. इसे भी पढ़ें - जल">https://english.lagatar.in/water-crisis-water-theft-secretary-listened-to-the-pain-of-councilors-on-many-issues-including-kanke-dams-plight/45731/">जल
संकट: पानी की चोरी, कांके डैम की बदहाली सहित कई मुद्दों पर सचिव ने सुनी पार्षदों की पीड़ा
संकट: पानी की चोरी, कांके डैम की बदहाली सहित कई मुद्दों पर सचिव ने सुनी पार्षदों की पीड़ा