Search

आइसोलेशन कोचों के रखरखाव पर अलर्ट हुआ रेलवे, सभी 60 कोच होंगे अप टू डेट

Ranchi : राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर रेलवे ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. रेलवे की ओर से बनाया गया आइसोलेशन कोच और अन्य संसाधनों की फिर से तैयारी की जाएगी. पिछले साल ही कोरोना के जोर पकड़ने के बाद हटिया में रेलवे में आइसोलेशन कोच और 50 बेड का अस्पताल तैयार किया था. लेकिन इसकी उपयोग की नौबत नहीं आयी थी. अब एक बार फिर इन संसाधनों को दुरुस्त किया जाएगा. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, 60 बोगियों का आइसोलेशन कोच का रेट अब भी हटिया यार्ड में पड़ा हुआ है. हाल में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखकर इन दोनों रेकों को वाशिंग लाइन एक और दो पर खड़ा कर दिया गया है. अंदरूनी स्तर पर रेलवे इसके मेंटेनेंस कार्य को जल्द पूरा कर इसे अप टू डेट करने की तैयारी में जुट गई है. इसे भी पढ़ें - जल">https://english.lagatar.in/water-crisis-water-theft-secretary-listened-to-the-pain-of-councilors-on-many-issues-including-kanke-dams-plight/45731/">जल

संकट: पानी की चोरी, कांके डैम की बदहाली सहित कई मुद्दों पर सचिव ने सुनी पार्षदों की पीड़ा

पिछले साल ही दो रेक तैयार किया गया था

पिछले साल कोरोना बढ़ने के बाद अप्रैल माह में ही इन आइसोलेशन कोच के दो रेक तैयार कर लिए गए थे.इसमें 480 मरीजों के इलाज के लिए कुल 60 कोच तैयार किए गए. प्रत्येक कोच में 8 मरीजों के इलाज की व्यवस्था है. इन कोचों में मरीजों के लिए बेड समेत इलाज की सभी व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी हैं. मरीजों के लिए शौचालय और बाथरूम की सुविधा भी प्रदान की गई है. जरूरत के समय इन कोचों का इस्तेमाल दूसरे स्टेशनों में भी किया जा सकता है. इस लिहाज से यह दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में भी इलाज के लिए काफी उपयुक्त हो सकता है. इस संबंध में बातचीत करने पर रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार ने बताया कि आइसोलेशन कोच के बारे में वैसा कोई दिशानिर्देश अभी नहीं आया है. इसके दोनों रेक अभी यार्ड में ही खड़े हैं. रेल स्टेशनों में कोरोना को लेकर जो भी एहतियात के लिए जरूरी है वह कदम उठाए जा रहे हैं.

स्टेशनों में कोरोना की जांच रफ्तार बढ़ाई जाएगी

रांची स्टेशनों में आवाजाही कर रहे यात्रियों की कोरोना जांच बढ़ाई जाएगी. इसको लेकर हटिया स्टेशन पर रेल मंडल रांची और जिला प्रशासन के अधिकारियों के बीच बैठक भी हुई. बैठक में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि हटिया और रांची आने वाली सभी ट्रेनों के यात्रियों की अधिक से अधिक कोरोना जांच की जाए. प्रशासन की ओर से इसमें हर तरह का सहयोग किया जाएगा. दो शिफ्ट में यह जांच सुबह से लेकर रात तक चलेगी. इस बैठक में रेलवे के वरीय अधिकारी व सीपीआरओ नीरज कुमार,सीनियर डीसीएम अवनीश, बुंडू के एसडीओ उत्कर्ष गुप्ता, रांची की एसडीओ समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे. https://english.lagatar.in/department-seeks-response-from-ranchi-dc-for-purchase-and-sale-of-1457-acres-of-land/45736/

 
Follow us on WhatsApp