Jamshedpur : टाटा नगर स्टेशन आउट गेट से सटे चाईबासा ऑटो स्टैंड की सड़क गढ़्ढों से भरी हैं. जहां-तहां उभर आए गहरे गढ़्डे से लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं. अंधेरा होने के साथ ही सड़क से गुजरते हुए लोगों के मन में दुर्घटना का डर बढ़ जाता है. यदि कोई अनजान व्यक्ति हल्की रफ्तार में भी वहां गाड़ी चला ले तो दुर्घटना तय है. लेकिन अब तक सड़क की जर्जर स्थिति पर किसी की नजर नहीं है. इसे भी पढ़ें : भारी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-huge-jump-sensex-rose-by-565-points-all-30-shares-of-bse-sensex-on-the-green-mark/">भारी
उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 565 अंकों की तेजी, बीएसई सेंसेक्स के सभी 30 शेयर हरे निशान पर स्टेशन रोड की खराब सड़क हाल में खूब सुर्खियों में थी, जिसके बाद जिला प्रशासन ने सड़क मरम्मत के लिए रेलवे से एनओसी मांगा था. अब दक्षिण पूर्व रेलवे ने खासमहल से जुगसलाई कुंवर सिंह चौक तक सड़क मरम्मत का एनओसी जिला प्रशासन को दे दिया है. अब जिला प्रशासन को जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने का काम शुरू करना है. [wpse_comments_template]
टाटानगर स्टेशन के सामने की सड़क का एनओसी रेलवे ने जिला प्रशासन को दिया

Leave a Comment