Ranchi: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए झारखंड में रेलवे के विकास पर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में झारखंड में रेलवे का बजट 16 गुना बढ़ा है, जो 457 करोड़ रुपये से 7302 करोड़ रुपये हो गया है.
झारखंड में रेलवे के 100% इलेक्ट्रिफाइड होने पर खुशी जाहिर की
रेल मंत्री ने झारखंड में रेलवे के 100% इलेक्ट्रिफाइड होने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और इससे राज्य में रेल यातायात में सुधार होगा.
राज्य में नये ट्रैक बिछाने के लिए 34 प्रोजेक्ट चल रहे हैं
डीआरएम जसमीत एस बिंद्रा ने बताया कि राज्य में नये ट्रैक बिछाने के लिए 34 प्रोजेक्ट चल रहे हैं. इन परियोजनाओं पर 56694 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
ये हुए हैं काम
– नए ट्रैक: 2009-14 के दौरान प्रतिवर्ष औसतन 57 किमी नये ट्रैक बिछाए गये, जबकि 2014-25 के दौरान यह संख्या दोगुनी होकर 119 किमी हो गई.
– विद्युतीकरण: झारखंड में 100% विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है.
– नए प्रोजेक्ट: राज्य में फिलहाल नये ट्रैक बिछाने को 34 प्रोजेक्ट चल रहे हैं, जिन पर 56694 करोड़ रुपए व्यय होंगे.
– अमृत स्टेशन: 57 अमृत स्टेशनों को विकसित किये जाने का कार्य जारी है, जिस पर 2134 करोड की लागत आनी है.
– कवच: कवच के लिए 400 टेंडर/वर्क्स प्रोग्रेस में हैं, जिस पर 1693 करोड़ की लागत आनी है.
– रेलवे फ्लाईओवर और अंडर ब्रिज: 2014 से अबतक राज्य में 445 रेलवे फ्लाईओवर और अंडर ब्रिज बनाये गए हैं.
– वंदे भारत ट्रेन: झारखंड से 12 वंदे भारत ट्रेन अलग-अलग राज्यों के लिए चलाई जा रही है.
– वर्ल्ड क्लास स्टेशन: रांची, हटिया और टाटानगर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाया जा रहा है, जिस पर कुल लागत 1147 करोड़ की आनी है.
इसे भी पढ़ें – यूएई में झामुमो की धमक, मनाया स्थापना दिवस
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3