Search

रेलवे प्लेटफार्म टिकट हुआ महंगा, अब देने होंगे 30 रूपये

Ranchi :  रांची रेलवे स्टेशन में यात्री के साथ अंदर जाने वाले परिजनों और दोस्तों को प्लेटफॉर्म टिकट के लिए 30 रुपये देना होगा. रेलवे ने यात्री के साथ स्टेशन के अंदर जाने वाले परिजन को भी प्लेटफॉर्म टिकट के साथ अंदर जाने की अनुमति दी है. इसे भी पढ़ें -बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-cpi-leader-targeted-the-central-government-said-do-not-make-false-cases-against-journalists/27292/">बेरमो:

भाकपा नेता ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- पत्रकारों पर झूठे मुकदमे न करें

केवल यात्रियों को ही अंदर जाने की अनुमति थी

गतवर्ष 22 मार्च से ही रेलवे स्टेशन के अंदर बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. कोरोना के कारण यह प्रतिबंध जारी था. रांची स्टेशन से स्पेशल ट्रेन शुरू होने के बाद भी केवल यात्रियों को ही अंदर जाने की अनुमति थी. इसे भी पढ़ें -राष्ट्रीय">https://lagatar.in/ideas-emerged-in-the-national-seminar-will-make-the-country-self-reliant-on-new-education-policy/27299/">राष्ट्रीय

विचार गोष्ठी में उभरे विचार, नई शिक्षा नीति देश को बनाएगी आत्मनिर्भर

प्लेटफार्म टिकट लेकर अंदर जा सकेंगे परिजन

लेकिन अब यात्री के परिजन या संबंधी भी स्टेशन के अंदर प्लेटफॉर्म टिकट लेकर जा सकते हैं. इस दौरान उन्हें कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा. इसे भी पढ़ें -ऑटो">https://lagatar.in/woman-dies-due-to-auto-turn-five-injured/27283/">ऑटो

पलटने से 50 वर्षीय महिला की मौत, पांच घायल

टिकट के दाम बढ़ने से लोगों को होगी परेशानी

कई सुविधाओं से वंचित रेलयात्री पहले ही अधिक किराया का भुगतान कर रहे हैं. ऐसे में यात्रियों के लिए प्लेटफॉर्म टिकट का दाम बढ़ना भी परेशानी का सबब बन गया है. हालांकि इस मामले में रेल अधिकारियों ने कहा कि अभी कोरोना का संक्रमण काल है. इसे भी पढ़ें -गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-cm-rupani-deteriorates-falls-on-stage/27286/">गुजरात

के सीएम रूपाणी की बिगड़ी तबीयत, मंच पर गिरे

कोरोना महामारी को लेकर बढ़ाया गया है दाम

ऐसी स्थिति में अधिक लोग अंदर ना जाए इसलिए प्लेटफॉर्म टिकट का दाम बढ़ाया गया है. स्थिति सामान्य होने के बाद प्लेटफॉर्म टिकट के दाम कम होगा या नहीं यह तो रेलवे मुख्यालय के रुख पर ही निर्भर करेगा. इसे भी पढ़ें -हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-minister-and-mla-ride-out-without-helmet-photo-goes-viral-on-social-media/27275/">हजारीबाग:

बिना हेलमेट के मंत्री और विधायक की निकली सवारी, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
Follow us on WhatsApp