Ranchi : रेलवे ने पुलिस बल और उनके परिजनों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं. बल के जवानों को पहले स्वयं सुरक्षित कर इस महामारी से औरों को भी सचेत करने को कहा गया है.
इसे भी पढ़ें – असम : भाजपा नेता की कार में EVM, चार अधिकारी सस्पेंड, प्रियंका का चुनाव आयोग से सवाल
कार्यस्थल से सुरक्षित दूरी पर खड़े होकर ड्यूटी निभाने की सलाह दी गई है
सुरक्षा कर्मियों से हर हाल में यात्रियों और अपने सहयोगी साथियों से सामाजिक दूरी और अन्य एहतियात बरतने के निर्देश दिया गया हैं. नए निर्देश में कर्मियों से व्यक्तिगत तौर पर साबुन, मास्क, हैंड ग्लव्स और सेनिटाइजर का उपयोग करने को कहा गया है. उन्हें अपने कार्यस्थल से सुरक्षित दूरी पर खड़े होकर ड्यूटी निभाने की सलाह दी गई है.
सामाजिक दूरी बना कर करने का निर्देश दिया गया है
ड्यूटी के दौरान की जानेवाली कार्रवाईयों भी सामाजिक दूरी बना कर करने का निर्देश दिया गया है. नियम का हर संभव पालन करने की सलाह दी गई है. अपने सहकर्मियों से हर हाल में एक मीटर की दूरी पर खड़े होकर ड्यूटी करने की सलाह दी गई है.
इसे भी पढ़ें –नौसेना के फ्रिगेट युद्धपोत के लिए रांची में तैयार होगा इंजन, मेरिन डीजल को मिली है जिम्मेवारी
परिजनों के लिए भी खासतौर से निर्देश जारी किए गए हैं
पुलिस बल के परिजनों के लिए भी खासतौर से निर्देश जारी किए गए हैं. कार्यस्थल से घर लौटते पुलिस बल के कर्मियों घर जाकर सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है. कर्मियों को कहां गया है कि घर के दरवाजे के हैंडल, डोरबेल को छूए बिना घर के बाहर रखें साबून या वाशिंग पाउडर के घोल से हाथ-पैरों को साफ करने के उपरांत घर के अंदर जाये. जिसे आपके साथ- साथ आपके परिजन भी सुरक्षित रहे.
रेल पुलिस को दिए गए कई निर्देश
- ड्यूटी के दौरान अपने हाथों से मुंह-नाक को स्पर्श न करें.
- छींकते-खांसते समय अपने केहुनियों या रूमाल को मूंह पर रखें.
- घर जाने के दौरान इन निर्देशों के पालन करें
- अपने परिजनों को घर आने की पूर्व सूचना दें.
- डोरबेल और उसके हैंडल को न छूकर बाहर रखे साबून से हाथ धोंएं.
- अपने पास की सारी चीजों को सेनिटाइज करें
- घर के अंदर जाते हुए किसी चीज को छूएं बिना बाथरुम में प्रवेश करें.
- सभी कपड़ों को वाशिंग पाउडर में धोकर, स्नान करें.
- अच्छी धुले कपड़ों को धूप में सुखने के लिए छोड़ दें.
- इन सभी काम के दौरान अपने परिजनों को समीप न आने दें.