Search

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अस्पताल में अनुबंध पर चिकित्सकों को रखेगा रेलवे

Ranchi: रेल कर्मियों में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. इसलिए सीमित संसाधनों को देखते हुए रेल मंडल ने अपने अस्पतालों में चिकित्सक और पारा मेडिकल कर्मियों की नियुक्ति करेगा. यह नियुक्ति अनुबंध आधारित होगी. मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार ने बताया कि इसका नोटिफिकेशन शुक्रवार को निकाला जाएगा.

रेलवे के अब तक सौ से अधिक रेलकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. लेकिन कोरोना संक्रमितों की सही संख्या इससे कहीं अधिक हो सकती है. अभी तो इन सभी का इलाज विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है. निजी अस्पतालों में जगह नहीं मिलने के कारण कई संक्रमितों का इलाज रेलवे अस्पताल में भी किया जा रहा है.

अस्पताल में सभी कर्मियों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. चिकित्सक और मेडिकल पारा कर्मी उनकी देखभाल कर रहे हैं. लेकिन मरीजों का इलाज और देखभाल करने के क्रम में इनके संक्रमित होने का भी खतरा बढ़ गया है. इसलिए एहतियात के तौर पर अनुबंध पर चिकित्सक और मेडिकल पारा कर्मी को रखने का निर्णय लिया गया है.

Follow us on WhatsApp