Ranchi : रेलवे हटिया गुजरात के सूरत से हटिया के बीच स्पेशल ट्रेन चलाएगी. यह ट्रेन साप्ताहिक होगा. इसका परिचालन 15 अप्रैल से 29 मई तक होगा.
सूरत से प्रत्येक गुरुवार को प्रस्थान करेंगे
सूरत से यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को दिन के 2.20 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार की शाम 5.30 बजे हटिया स्टेशन पहुंचेगी. जबकि हटिया से यह ट्रेन शनिवार को रात 00.20 बजे रवाना होकर रविवार को रात 4.00 बजे सूरत पहुंचेगी.
यह ट्रेन नंदरबर, भुसावल, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंडिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा होते हुए हटिया से आवाजाही करेगी.
यात्रियों को स्पेशल फेयर देना होगा.
इस ट्रेन से सफर करनेवाले यात्रियों को स्पेशल फेयर देना होगा. ट्रेन में वातानुकूलित सेकेंड श्रेणी, वातानुकूलित थर्ड श्रेणी, शयनयान और सेकेंड क्लास की बोगियां होगी. यह सामान्य किराए से अधिक होगी. इसके सेकेंड एसी क्लास के टिकट के लिए यात्रियों को 2,455 रुपए देने होंगे. जबकि थर्ड एसी के लिए 1,675 रुपए, शयनयान श्रेणी के सीट की बुकिंग 620 रु और सामान्य श्रेणी के किराए 370 रुपए होंगे.
व्यवसायी वर्ग नयी ट्रेन की मांग करती रही है
रांची से गुजरात के लिए यहां के व्यवसायी वर्ग नयी ट्रेन की मांग करती रही है. इस ट्रेन के चलने की घोषणा पर चेंबर ऑफ कामर्स के सदस्य अरुण जोशी ने खुशी प्रकट की है. साथ ही उन्होंने इस ट्रेन को नियमित रूप से चलाने के लिए रेलवे विभाग को पत्र भी लिखा है. पूर्व में भी नई लाइन लोहरदगा टोरी रांची से होकर गुजरात तक नयी ट्रेन चलाने का प्रस्ताव को पूर्व मध्य रेलवे ने खारिज कर दिया था. इसके बाद भी इस ट्रेन की मांग अरसे से की जा रही थी.
Leave a Comment