Ranchi : राजधानी समेत पूरे झारखंड में कल से ही मौसम का मिजाज बदल सा गया है. आज शुक्रवार को भी सुबह से ही आसमान में बादल छाये हुए हैं. सुबह के 10 बजे ही अंधेरा छा गया है. वहीं हवाओं और गर्जन के साथ तेज बारिश भी हो रही है. बारिश के कारण सड़कों पर लोग भी कम दिखायी दे रहे हैं.
23 मार्च तक बारिश का अनुमान
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 23 मार्च तक झारखंड के कई जिलों में बारिश की संभावना जतायी है. आईएमडी ने आज शुक्रवार को भी झारखंड के कई जिलों में बारिश का अनुमान जताया है.
मौसम विभाग की मानें तो रांची, सिमडेगा, गुमला और कोल्हान के कई हिस्सों में आज दिन-भर बारिश होगी. वहीं लातेहार, पलामू और गढ़वा के कई इलाकों में वज्रपात के आसार हैं.
आईएमडी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं और एक कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से यह मौसमी बदलाव देखने को मिल रहा है.