Koderma: रविवार अहले सुबह हुई मूसलाधार बारिश से कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. इसके साथ ही पेट्रो जलप्रपात में बाढ़ जैसे हालात बन गए. गांव के गली-मोहल्लों में जगह-जगह गड्ढे में पानी भर गया, जिससे लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं खेतों में लबालब पानी भर गया. गांव में पानी के घुसने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. ग्राम नौवाचक में महावर से निकलने वाला बाढ़ का पानी ककराही सोत होते हुए शिवपुरी होकर सकरी नदी में गिरता था, जिससे सैकड़ों एकड़ भूमि सिंचित और लाभान्वित होती थी. सोत का रास्ता बंद होने के कारण पानी गांव के घरों में घुस गया है. इसके कारण न केवल ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी हो रही है, बल्कि गांव में दहशत का माहौल है. इस संबंध में सीपीआई नेता धनंजय यादव ने जिला प्रशासन से अविलंब इस दलित गांव को समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें –बोकारो : आदिवासी युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म, 48 घंटे बाद बदहवास लौटी घर
Leave a Reply