पास कैंडिडेट को रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, NCR में निकली बंपर वैकेंसी प्रदर्शन कर रहे रैयत अपनी जमीन के बदले मुआवजे और नियोजन की मांग कर रहे थे. वहीं सभा को संबोधित करते हुए झामुमो के नेता आशीष सिन्हा ने कहा कि गौरखुटी के रैयतों का मामला आईने की तरह साफ है. लगातार 3 महीने तक जिला प्रशासन द्वारा जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद बीसीसीएल को रिपोर्ट सौंप दी गई है. देखें वीडियो-
बिना नियोजन के उत्खनन कार्य
कहा कि रैयतों की जमीन पर बीसीसीएल बिना नियोजन और मुआवजा दिए कोयला उत्खनन का कार्य कर रहा है. जिसके बाद धनबाद उपायुक्त के द्वारा भौरा के जीएम को जमीन के एवज में मुआवजा भुगतान करने का आदेश दिया गया. लेकिन आज तक बीसीसीएल मैनेजर ने गौरखुटी के रैयतों को ना तो मुआवजा दिया और ना ही नियोजन किया. इसे भी पढ़ें-धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-woman-raped-at-knife-point-accused-arrested/39642/">धनबाद:चाकू की नोक पर महिला से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश
कहा कि इसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों में बीसीसीएल प्रबंधक के खिलाफ काफी आक्रोश है. कहा कि बीसीसीएल अपनी घटिया नीति रैयतों के प्रति बंद करे. जल्द से जल्द रैयतों को नियोजन ओर मुआवजा दे. नहीं तो रैयत आगे और उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. इसे भी पढ़ें-FSO">https://lagatar.in/fso-raids-seized-about-12-lakh-paan-masala-investigation-continues/39625/">FSOने छापेमारी कर करीब 12 लाख का पान मसाला किया जब्त, जांच जारी
Leave a Comment