Jaipur : राजस्थान के गंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट पर पांच जनवरी को वोटिंग हुई थी. इस दिन 81.38% प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. करणपुर विस सीट पर हुए मतदान की मतगणना सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में हो रही है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतगणना के लिये ईवीएम स्ट्रांग रूम व निर्धारित कमरों में 17 टेबल पर वोटो की गिनती हो रही है.
गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण नहीं हुआ था मतदान
बता दें कि राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीट हैं. इनमें से 199 सीटों के लिए 25 नवंबर को वोटिंग हुई थी. इसके नतीजे तीन दिसंबर को आये थे. जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 115 और कांग्रेस ने 69 सीटों पर जीत हासिल की थी. लेकिन गंगानगर जिले की करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण यहां चुनाव नहीं हो पाया था. यहां भाजपा की ओर से पूर्व मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी उम्मीदवार हैं. वहीं कांग्रेस ने कुन्नर के बेटे रुपिंदर सिंह को प्रत्याशी बनाया है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने करणपुर सीट से चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी को 30 दिसंबर को बतौर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मंत्रिपरिषद में शामिल कर लिया है. [wpse_comments_template]