Jaipur : राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करते हुए दी है. सीएम ने बताया कि गुरुवार शाम उन्होंने अपना कोविड टेस्ट करवाया, जो पॉजिटिव आया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें हल्के लक्षण हैं और कोई दूसरी परेशानी नहीं है. साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से अपील की कि वे खुद को आइसोलेट कर लें और अपनी कोविड टेस्ट करवा लें.
#Rajasthan CM #AshokGehlot tested #COVID19 positive on Thursday. He has minor symptoms. He himself shared this news with his followers on twitter and asked others to isolate themselves who came in contact with him.@ashokgehlot51 pic.twitter.com/gWEMFB1lHZ
— IANS Tweets (@ians_india) January 6, 2022
सीएम गहलोत ने की थी प्रेस वार्ता
दरअसल, सीएम गहलोत ने गुरुवार को दोपहर में पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामले में प्रेस कांफ्रेंस की थी. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में हुई प्रेस वार्ता में सीएम अशोक गहलोत के साथ बड़ी संख्या में मीडिया कर्मी और पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे. इसके साथ ही कांग्रेस के कार्यकर्ता और पार्टी के नेता भी सीएम गहलोत के संपर्क में आये थे. प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहे थे. डोटासरा सीएम अशोक गहलोत के पास ही बैठे रहे थे. सीएम अशोक गहलोत पहले भी कोरोना संक्रमित हुए थे. सीएम गहलोत के साथ उनकी पत्नी सुनीता गहलोत भी संक्रमित हुई थी. सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत भी संक्रमित हुए थे.
राजस्थान में तेजी से फैल रहा है कोरोना
बुधवार को राज्य के सभी जिलों में एक्टिव केस 5 हजार 16 मिले थे. अजमेर में 209 और अलवर में 186 एक्टिव केस मिले. भरतपुर में 70 और भीलवाड़ा में एक्टिव केस मिले. बीकानेर में 89 औरर बूंदी 9 एक्टिव केस मिले हैं. राजधानी जयपुर में एक्टिव केसों की संख्या 3 हजार 246 हो गई है. जबकि जोधपुर में 584 एक्टिव केस मिले हैं. कोटा में 163 और प्रतापगढ़ में 63 केस मिले हैं. सिरोही में 58 और टोंक जिले में 29 एक्टिव केस मिले हैं. जबकि उदयपुर में 60 एक्टिव केस मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जयपुर में कोरोना दो गुना स्पीड़ से बढ़ रहा है. जयपुर में रविवार को 224 केस मिले थे.
इसे भी पढ़ें – सीएम चन्नी को सोनिया की हिदायत – पीएम पूरे देश के हैं, जिम्मेदार पर करें कार्रवाई
[wpse_comments_template]