Jaipur : भारतीय वायुसेना का लड़ाकू मिग-21 विमान सोमवार सुबह हनुमानगढ़ जिले के एक गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पुलिस के अनुसार हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हो गये. विमान का पायलट सुरक्षित है. वायुसेना के अनुसार यह विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था और पायलट ‘सुरक्षित रूप से निकल गया. बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया, घटना में तीन महिलाओं की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये. उन्होंने कहा कि विमान के पायलट का सूरतगढ़ सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है.
नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
#WATCH | Indian Air Force MiG-21 fighter aircraft crashed near Hanumangarh in Rajasthan. Two civilian women died and a man was injured in the incident, the pilot sustained minor injuries. pic.twitter.com/z4BZBsECVV
— ANI (@ANI) May 8, 2023
#WATCH | IAF and Rajasthan police officials at the spot in Hanumangarh where a MiG-21 fighter aircraft crashed, leaving 3 civilians dead
The pilot sustained minor injuries in the incident. pic.twitter.com/LJrxkJ9JaM
— ANI (@ANI) May 8, 2023
हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच बैठाई गयी है
भारतीय वायुसेना ने हादसे की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ‘भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 विमान आज सुबह नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सूरतगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलट सुरक्षित रूप से विमान से निकल गया. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच बैठाई गयी है. सूरतगढ़ वायु सेना स्टेशन गंगानगर जिले में है. यह कस्बा हनुमानगढ़ जिले की सीमा के पास है. विमान हनुमानगढ़ जिले के बहलोलनगर गांव के बाहरी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हनुमानगढ़ के जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि लड़ाकू विमान रत्ती राम के घर पर गिरा जिसमें उनकी पत्नी और दो अन्य महिलाओं की मौत हो गयी और तीन घायल हो गये.
रत्ती राम का घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया
उन्होंने कहा कि शुरूआती रिपोर्ट के अनुसार रत्ती राम का घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और पास के घर को भी नुकसान पहुंचा है. मृतक महिलाओं की पहचान लीला देवी पत्नी रामप्रताप, बंतो कौर पत्नी लाल सिंह और बाशो कौर पत्नी रत्ती राम के रूप में हुई है. बहलोलनगर के एक स्थानीय नागरिक ने कहा कि उसने तेज आवाज सुनी और पैराशूट नीचे आते देखा. उसने बताया कि चंद ही सैकंड में विमान रत्ती राम के घर पर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसके बाद घर में रखी लकड़ियों में आग लग गयी. उसने घटनास्थल पर मौजूद मीडिया को बताया,स्थानीय लोगों ने तुरंत पानी और रेत से आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिये. दमकल और पुलिस मौके पर पहुंच गये और महिलाओं को अस्पताल ले जाया गया. घटना के तुरंत बाद वहां लोगों की भीड़ लग गयी.
Leave a Reply