- पटना और भुवनेश्वर जाने वाली ट्रेन में भी तेजी से घट रहे यात्री
- कम यात्री के कारण अन्य ट्रेनें भी हो सकती हैं रद्द
Ranchi : कोरोना के बढ़ते संक्रमण और तेजी से घटते यात्रियों के कारण नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भी रद्द हो सकती है. बिहार, झारखंड और ओडिशा से नई दिल्ली के लिए आवाजाही कर रही राजधानी की ट्रेनों में खाली सीटों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. नई दिल्ली और पटना के बीच चलने वाली राजधानी की स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर है. लेकिन रांची और मुरी से होकर जानेवाली भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल ट्रेन में आधे से अधिक सीटें खाली हैं. यात्रियों की कम हो रही संख्या के कारण इसे भी अगले आदेश तक या कुछ अवधि के लिए रद्द किया जा सकता है.
खाली सीटों को देखते हुए नार्दर्न रेलवे ने गुरुवार को 28 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसमें देश के विभिन्न भागों में स्पेशल ट्रेन के रूप में चलनेवाली शताब्दी और जनशताब्दी ट्रेनों के साथ 11 जोड़ी ट्रेनें शामिल हैं. इसमें तीन राजधानी एक्सप्रेस, वंदे भारत, दुरंतो और अन्य स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं.
सात सौ सीटें जा रहीं खाली
रांची से नई दिल्ली के लिए जानेवाली अगले सात फेरों के दौरान स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस में 500 से लेकर 700 के करीब बर्थ खाली हैं. पटना नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का भी कमोबेश यहीं हाल है. इस ट्रेन में अगले सात फेरों के दौरान 400 से लेकर 600 के करीब सीटें नहीं भर रहीं. मुरी होकर आवाजाही करनेवाली भुवनेश्वर नई दिल्ली की आधी से अधिक सीटें खाली हैं. इसके अलावा रांची से बिहार और ओड़िसा के बीच चलनेवाली अन्य स्पेशल ट्रेनों का तो और भी बुरा हाल है. रांची से होकर जानेवाली ट्रेनों में सफर करनेवाले यात्रियों की संख्या पहले से ही कम हो गई है. विभिन्न रेलवे जोन अपने यहां से चलनेवाली कम यात्री वाले ट्रेनों को अगले आदेश या अस्थायी तौर पर रद्द कर रहे हैं.
बंगाल जाने वाले यात्रियों को कराना होगा आरटी-पीसीआर टेस्ट
स्पेशल ट्रेनों से संक्रमित मरीजों की आवाजाही पर पश्चिम बंगाल की सरकार ने रोक लगा दी है. अब वहां जानेवाले यात्रियों को ट्रेन के प्रस्थान के समय से पूर्व 72 घंटे तक का आरटी-पीसीआर टेस्ट करानी जरूरी कर दिया गया है. कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट आने पर ही वह पश्चिम बंगाल के स्टेशनों तक सफर कर सकेंगे. पश्चिम बंगाल की सरकार ने इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है. बंगाल में स्थानीय स्तर पर चलने वाली ट्रेनों को भी रद्द किया जा रहा है.