Search

राजेश कुमार शर्मा बने शिक्षा सचिव, हिमानी पांडेय खाद्य आपूर्ति विभाग की सचिव, जानें और किन IAS अधिकारियों का हुआ तबादला

Ranchi: झारखंड सरकार ने बुधवार को 10 वरीय आइएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है.
  • अपर मुख्य सचिव अरुण सिंह को खाद्य सार्वजनिक उपभोक्ता मामले विभाग से स्थानांतरित करते हुए विकास आयुक्त बनाया गया है.
  • विकास आयुक्त केके खंडेलवाल को उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है.
  • एल ख्यांग्ते, महानिदेशक, श्रीकृष्ण लोक सेवा संस्थान को वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इनके पास पहले से ही भू-राजस्व विभाग का प्रभार है.
  • उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव शैलेश कुमार सिंह जो कि राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव के पद के प्रभार में थे, अब राज्यपाल के पूर्णकालिक अपर मुख्य सचिव होंगे. उनसे उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग वापस ले लिया गया है.
  • कार्मिक सचिव अजय कुमार सिंह अब योजना व वित्त विभाग के प्रधान सचिव होंगे. उनके प्रधान सचिव, मंत्रिमंडल समन्वय विभाग का अतिरिक्त यथावत रहेगा.
  • वाणिज्य कर विभाग की प्रधान सचिव वंदना डाडेल को कार्मिक सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
  • वित्त एवं योजना सचिव हिमानी पांडेय अब खाद्य, सार्वजनिक व वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग की सचिव होंगी.
  • शिक्षा सचिव राहुल शर्मा का तबादला करते हुए उन्हें योजना सह वित्त विभाग का सचिव बनाया गया है. राहुल शर्मा अगले आदेश तक ग्रामीण विकास विभाग (पंचायती विभाग) के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
  • सूचना प्रौद्योगिक सचिव राजेश कुमार शर्मा अब शिक्षा सचिव बनाये गये हैं.
  • गव्य विकास निदेशक कृपानंद झा को सूचना प्रौद्योगिक सचिव बनाया गया है.
  https://english.lagatar.in/hemant-government-has-no-measures-to-prevent-corona-left-the-public-to-god-bjp/46664/

https://english.lagatar.in/coaching-institutes-should-not-remain-in-confusion-instructions-are-not-to-be-closed-colleges-iti-and-library-will-remain-open/46689/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp