: 6 सितंबर को टिनप्लेट के प्रबंध निदेशक करेंगे चैंबर के सदस्यों से सीधा संवाद
गुरु का स्थान सबसे ऊपर: प्राचार्य
स्कूल के प्राचार्य अभिषेक मिश्रा ने कहा कि शिक्षक हमारे मार्गदर्शक होते हैं. गुरु का स्थान माता-पिता, भगवान सबसे ऊपर है. हमे जन्म माता-पिता से मिलता है, लेकिन हमें जीवन में जीने की शिक्षा, कामयाब बनने की शिक्षा सिर्फ गुरु देता है. सही मायने में शिक्षक सिर्फ वही व्यक्ति नहीं है, जो हमें स्कूल, कॉलेजों में पढ़ाये, अपितु शिक्षक वो भी है जो जीवनपर्यन्त किसी न किसी रूप में हमे जीवन जीने की कला सिखाता है.स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन
इस मौके पर स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन भी किया गया. जहां बच्चों को पारंपरिक ब्लैक बोर्ड में चॉक एंड डस्टर के साथ तो पढ़ाया ही जायेगा. साथ ही साथ डिजिटल रूप में भी बच्चों को अब स्कूल में शिक्षा मिलेगी. इस मौके पर बच्चों ने भाषण, नाटक एवं रंगारंग नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. कार्यक्रम का संचालन राजेश ने किया, इस दौरान प्राचार्य अभिषेक मिश्रा, सदानंद मिश्रा, अनिता मिश्रा, श्रीनिवास सोय, विनोद राय, सनत कुमार दाश, आनंद एवं तमान शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अविभावक उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: दुमका">https://lagatar.in/dumka-ncpcr-team-reached-dumka-to-investigate-the-murder-of-two-minor-daughters/">दुमका: दो नाबालिग बेटियों की हत्या की जांच के लिए दुमका पहुंची एनसीपीसीआर की टीम [wpse_comments_template]