Search

Rakhi Sawant ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपने बचपन की फोटोज

LagatarDesk: Rakhi Sawant  बिग बॉस से बाहर आने के बाद पूरी से अपनी मां की देखभाल करने में जुट गई हैं. इसके साथ ही उन्होंने Salman Khan और उनके भाई Sohail Khan को धन्यवाद भी दिया था. क्योंकि Rakhi की मां के इलाज में बहुत मदद की है. आये दिन Rakhi अपनी मां की फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. Rakhi ने अपनी मां की जो फोटो शेयर की थी उनमें देखा गया था कि Jaya Sawant ने अपने सिर के सारे बाल कीमोथेरेपी होने की वजह से खो दिये है. हाल ही में Rakhi ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बचपन से अब तक की कुछ फोटोज शेयर की हैं. इसे भी पढ़ें: राहुल">https://lagatar.in/bjp-mp-from-himachal-pradesh-found-dead-body-hanging-bjp-parliamentary-party-meeting-canceled/38492/">राहुल

गांधी की नजर में मोदी तानाशाह, कहा, सद्दाम हुसैन और गद्दाफी भी चुनाव जीता करते थे
https://www.instagram.com/p/CMbmBHLs5mp/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="13">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CMbmBHLs5mp/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener noreferrer">A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

मेरी मां को सजना-संवरना बहुत पसंद था: Rakhi Sawant

अब Rakhi Sawant ने अपनी मां को इस हालत में देखना का एक्सपीरियंस शेयर किया है. Rakhi Sawant ने बड़े ही भावुक मन से बताया कि उनकी मां को सजने का, मेकअप और नयी-नयी साड़ी पहनने का बहुत शौक है. लेकिन अब उनकी हालत ऐसी नहीं कि वो ये सब कर पाए. एक्ट्रेस ने बताया कि जब मैं बिग बॉस से बाहर आयी तो अपनी मां को ऐसी हालत में देखकर चौंक गई. जब मैं शो से बाहर आई तो मैंने अपनी मां का वजन कम करते देखा. उन्होंने अपने बाल खो दिये थे, उस वक्त वो कीमोथेरेपी से गुजर रही थी. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/02/rakhiiiii.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

हमेशा मां ने किया अभिनेत्री बनने की इच्छा का समर्थन

Rakhi ने इसके आगे अपने पुराने दिनों को याद किया और कहा- ‘वो सिर्फ मेरी मां ही थीं जिन्होंने मेरी अभिनेत्री बनने की इच्छा पर हमेशा मेरा समर्थन किया. मेरे मामा और पिता मुझे मारते थे, लेकिन मेरी मां ने हमेशा मेरा साथ दिया है. उसने हमेशा मुझसे कहा कि मैं गुजराती फिल्मों में अपना करियर नहीं बना सकती. तुम आगे बढ़ो मैं तुम्हारे साथ हूं. वो मेरे लिए उपवास करती थीं. घर का किराया देने के लिए हमारे पास पैसे नहीं थे, तब वो ही हमारे लिए संघर्ष करती थी. और मुझे लगता है कि अगर मैं अपनी मां के लिए अपनी जान भी दे दूं तो यह कम होगा’. वहीं Rakhi Sawant ने ये भी कहा कि Salman Khan और Sohail भाई ने मेरा बहुत साथ दिया और अस्पताल के खर्चों में भी मेरी मदद की है. क्योंकि लॉकडाउन से पहले मैं दिवालिया हो गई थी. इसे भी पढ़ें: 2021:">https://lagatar.in/the-year-2021-is-special-for-bollywood-actressesmany-women-centric-films-are-coming/34937/">2021:

बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के लिए है खास, आने वाली हैं कई महिला केंद्रित फिल्में
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2020/12/rakhi14.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp