NewDelhi : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन हो गया है. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. और हाल ही में दिल्ली के अस्पताल में रामविलास पासवान का ऑपरेशन हुआ था. इसकी पुष्टी खुद उनके बेटे और LJP अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्विट करके दी.
पापा….अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं।
Miss you Papa… pic.twitter.com/Qc9wF6Jl6Z— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 8, 2020
यहां बता दें कि रामविलास पासवान का दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा था. वे दिल और किडनी की समस्या से जूझ रहे थे. काफी लंबे समय से बीमार भी थे. 4 अक्टूबर को बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि , पिता का दिल का ऑपरेशन हुआ. साथ ही चिराग ने ट्वीट में लिखा था कि आने वाले दिनों में पिता का एक और ऑपरेशन किया जाना है.
देश के अनुभवी नेताओं में से थे रामविलास पासवान
रामविलास पासवान देश के अनुभवी नेताओं में से थे. साथ ही उन्हें दलितों का नेता भी कहा जाता था. उन्हें 5 दशक से भी ज्यादा संसदीय अनुभव था. रामविलास पासवान 9 बार लोकसभा के अलावा दो बार राज्यसभा के भी सांसद रह चुके हैं.
बिहार की राजनीति में उन्हें बहुत माहिर माना जाता था. ऐसा कहा जाता है कि राजनीति में परिस्थियों को बहुत जल्दी भांप लेते थे. वे कांग्रेस की सरकार के वक्त देश में लगी इमरजेंसी में जेल भी जा चुके थे. हालांकि कांग्रेस की अगुवाई वाली UPA सरकार में वो मंत्री भी रह चुके थे. वो बीजेपी की नीतियों के विरोधी थे, लेकिन बाद में 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान वे NDA का हिस्सा बने और मंत्री बने थे.