Ranchi : शक्रवार को लोहरदगा जिले के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित सेरेंगदाग थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े पुलिस और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुयी. इसमें दो जवान घायल हो गये, घायल जवानों का इलाज राजधानी के मेडिका हॉस्पिटल में चल रहा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सह खाद्य आपूर्ति व वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में घायल जवानों को देखने हॉस्पिटल पहुंचे.
घायल जवान हवलदार उपेंद्र सिंह एवं आरक्षी अंजनी कुमार पांडेय से मुलाकात और बातचीत करने के बाद श्री उरांव ने प्रेस को बताया कि मुठभेड़ में नक्सलियों को भी भारी नुकसान हुआ है. इस समय दोनों जवानों की स्थिति अच्छी है, जवानों ने बहादुरी से मुकाबला किया और नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचाया. जवानों ने अपनी जान बचाई, हथियार बचाया, हिम्मत नहीं हारे, जिसके फलस्वरूप जवानों का एवं पुलिस को बड़ा नुकसान नहीं हुआ. हमें अपने पुलिस पर और जवानों पर फक्र है. उन्होंने कहा भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो, इस बात का सरकार पूरा ध्यान रखेगी.
शुक्रवार को दिन में हुई थी वारदात
सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के शाहीघाट चौक के पास यह शुक्रवार को दिन में घटना घटी थी. नक्सलियों ने दो पहाड़ों के बीच से पुलिस टीम पर हमला किया था. इसमें सैट का एक जवान और जिला पुलिस बल का हवलदार घायल हुए थे. इस हमले में दोनों को गोली लगी है.
घायल जवानों को हेलिकॉप्टर से रांची लाया गया. इस गोलीबारी में नक्सलियों को भी नुकसान पहुंचने का अंदेशा लगाया गया है. जानकारी के मुताबित दोनों ओर से दो हजार से अधिक राउंड फायरिंग हुई थी.