Ramgarh: अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ (All India Gramin Dak Sevak Union) का 11वां द्विवार्षिक अधिवेशन पतरातू में संपन्न हुआ. इस अधिवेशन में चुनाव पर्यवेक्षक सुभाष कुमार डीडीएमपीएलएआई रांची और आशुतोष कुमार एएसपी रामगढ़ मौजूद थे. अधिवेशन में डाक सेवक संघ की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई. इस मौके पर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ का राज्यस्तरीय कमेटी का गठन किया गया. कमेटी में कमलेश्वर सिंह को सर्किल अध्यक्ष व रामेश्वर गोप को सर्किल सेक्रेटरी चुना गया.
इसे भी पढ़ें- शिक्षा भर्ती घोटाला मामले में ममता के मंत्री पार्थ चटर्जी को ED ने गिरफ्तार किया, अर्पिता मुखर्जी भी हिरासत में
वहीं सर्वेश कुमार शाखा सचिव रामगढ़ को राज्य स्तरीय कमेटी में सह – सचिव नियुक्त किया गया. सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों व सदस्यों को एआईजीडीएसयू रामगढ़ शाखा के मोहम्मद नसीम अख्तर ने स्वागत करते हुए बधाई दी. चुनाव पर्यवेक्षक सुभाष कुमार ने कहा कि नवनियुक्त पदाधिकारी जोश और उमंग के साथ संघ को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से कार्य करेंगे. ग्रामीण डाक सेवक संघ की समस्याओं के प्रति हमेशा सजग रहेंगे. कोई समस्या होने पर मामले को उठाएंगे.
इसे भी पढ़ें- भाजपा ने ममता, पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी का पुराना वीडियो जारी किया, पूछा, यह रिश्ता क्या कहलाता है?
Leave a Reply