Ramgarh : आगामी रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर शनिवार को सेक्टर दंडाधिकारियों को पहले चरण का प्रशिक्षण दिया गया. वरीय पदाधिकारी कार्मिक कोषांग सह उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में ट्रेनिंग दी गई. इस दौरान मास्टर ट्रेनरों ने प्रतिनियुक्त सेक्टर दंडाधिकारियों को मतदान पूर्व दायित्वों, मतदाताओं के विषय में मतदान पूर्व उत्तरदायित्वों, मानचित्रण, असुरक्षा के विषय में मतदान पूर्व उत्तरदायित्वों, मतदान की पूर्व संध्या पर किए जाने वाले कार्यों, मतदान के उपरांत मतदान के संबंध में आरओ को प्रस्तुत किए जाने वाले प्रतिवेदनों, सेक्टर दण्डाधिकारियों के पास होने वाली सूचनाएं एवं सुविधाएं, सेक्टर दण्डाधिकारियों को दी जाने वाली सामग्रियां और सेक्टर दण्डाधिकारियों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले प्रतिवेदनों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई.
इसे भी पढ़ें:तांतनगर : राज्य सरकार झारखंड से आदिवासियों को बेदखल करने की रच रही है साजिश – मनोज
डीडीसी ने दंडाधिकारियों को दिये महत्वूर्ण टिप्स

प्रशिक्षण के दौरान वरीय पदाधिकारी कार्मिक कोषांग सह उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने सभी सेक्टर दंडाधिकारियों से कहा कि आगामी रामगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन के सफल आयोजन में आपका योगदान बहुत महत्वपूर्ण है. इसलिए यह बहुत जरूरी है कि जो भी बातें आपको प्रशिक्षण के दौरान बताई जाएं उसे आप ध्यानपूर्वक सुने एवं किसी भी प्रकार की दुविधा को प्रशिक्षण के दौरान ही दूर कर लें. मौके पर उन्होंने सभी सेक्टर दंडाधिकारियों को रूट चार्ट मैपिंग एवं मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें: रामगढ़ उपचुनाव एनडीए के लिए बनी नाक की लड़ाई