
Ranchi: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपने स्टार कैंपेनर की सूची जारी कर दी है. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह सूची जारी की है. सूची में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम, डॉ रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा पूर्व सांसद फुरकान अंसारी चंद्रशेखर दुबे मन्नान मलिक जैसे नेताओं को जगह दी गई है. इसके अलावा सांसद धीरज साहू, सांसद गीता कोड़ा, विधायक प्रदीप यादव, दीपिका पांडे सिंह, अंबा प्रसाद भूषण बाड़ा, सोनाराम सिंकू, शिल्पी नेहा तिर्की भी सूची में शामिल हैं. बता दें आगामी 27 फरवरी को रामगढ़ विधानसभा में उपचुनाव के लिए वोटिंग किया जाएगा. कांग्रेस ने इस सीट पर पूर्व विधायक ममता देवी के पति बजरंग महतो को उम्मीदवार बनाया है.

इसे भी पढ़ें- सड़क दुर्घटना रोकने के लिए सुबह- शाम चलाएं वाहन चेकिंग अभियान, सभी एसपी को निर्देश