Ramgarh: उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक हुई. इस दौरान उपायुक्त ने सदर अस्पताल रामगढ़ में ओपीडी, आईपीडी, नॉर्मल डिलीवरी, सी-सेक्शन सहित विभिन्न रोगों के उपचार हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. इस क्रम में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को विगत तीन माह में सदर अस्पताल से रेफर किए गए मरीजों से संबंधित विस्तृत प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने को कहा. वहीं अस्पताल परिसर में मरीजों अथवा उनके परिजनों को दिग्भ्रमित कर निजी अस्पतालों में इलाज कराने हेतु प्रेरित करने वाले लोगों पर विशेष ध्यान रखने एवं उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं उपायुक्त ने बेहद आकस्मिक परिस्थितियों में ही मरीज को अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में रेफर करने का निर्देश दिया. सदर अस्पताल रामगढ़ में बेहतर तथा आधुनिक जांच सेवाएं उपलब्ध कराने के मद्देनजर वर्तमान में उपलब्ध जांच सेवाओं तथा उपकरणों आदि की जानकारी लेने के क्रम में उपायुक्त ने विगत तीन माह में मरीजों द्वारा कराए गए जांच की व्यवस्था सदर अस्पताल रामगढ़ में करने को लेकर प्रतिवेदन तैयार करते हुए एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें-बेटी की शादी के सपने को आग ने किया खाक समेत धनबाद की कई खबरें
स्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश
अस्पताल में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने आवश्यकता अनुसार एक्वागार्ड आदि के मांग से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वहीं उपायुक्त ने अस्पताल परिसर में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक के दौरान उपायुक्त ने सदर अस्पताल रामगढ़ के माध्यम से मरीजों को उपलब्ध कराए गए स्वास्थ्य सुविधाओं से संबंधित विभिन्न प्रतिवेदनों की भौतिक एवं वित्तीय समीक्षा की. इसके साथ ही उपायुक्त के द्वारा उपाधीक्षक सदर अस्पताल रामगढ़ द्वारा सदर अस्पताल रामगढ़ में मरीजों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित अस्पताल के आधारभूत संरचना के मद्देनजर किए जाने वाले कार्यों को लेकर तैयार किए गए प्रस्ताव की विस्तृत जानकारी उपायुक्त को दी गई. मौके पर उपायुक्त ने विकास कार्यों को धरातल पर उतरने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें-रामगढ़ : फंदे से झूलता मिला कनीय अभियंता का शव
[wpse_comments_template]