Ramgarh: रामगढ़ थाना क्षेत्र के इफिको मैदान के पास से महिला का शव बरामद हुआ है. ये घटना शुक्रवार सुबह की है. मैदान के पास स्थित नाले के पास से शव बरामद किया गया है. महिला की उम्र 50 साल बतायी जा रही है. शव देखकर रेप की आशंका जतायी जा रही है.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस की जांच जारी है.
स्थानीय लोगों ने देखा महिला का शव
जानकारी के अनुसार, रामगढ़ थाना अंतर्गत मरार इंडस्ट्रियल एरिया के पास सुबह स्थानीय लोगों ने शव को देखा. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. शव के पास एक लाल रंग की साड़ी भी बरामद हुई है. सूचना पाकर रामगढ़ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
रेप के बाद हत्या की आशंका
शव को देखने के बाद स्थानीय लोगों के साथ ही पुलिस ने भी रेप की आशंका व्यक्त की है. अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या के कारणों की सही जानकारी मिल पायेगी.