Search

रामगढ़ : कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों का उपायुक्त ने किया निरीक्षण

उपायुक्त चंदन कुमार ने मतदाताओं का बढ़ाया उत्साह Ramgarh: लोकसभा चुनाव के दौरान कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों का शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार ने निरीक्षण किया. मौके पर उपायुक्त ने कम मतदान प्रतिशत को लेकर स्थानीय लोगों के साथ चर्चा की. वहीं सबंधित मतदान केंद्रों के मतदाताओं से मिल कर उनकी समस्याओं को जाना. उन्हें अभिलंब समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. मौके पर उपायुक्त चंदन कुमार ने मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करने की अपील की. बता दे कि लोकसभा निर्वाचन के दौरान रामगढ़ जिले के बूथ नंबर 103 में 0%, 316 में 14.89%, 317 में 6.41%, 318 में 1.66%, 319 में 0.45% ही मतदान हुआ था. निरीक्षण के दौरान निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सह नजारत उपसमाहर्ता, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी, गोला मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें-भाजपा">https://lagatar.in/bjp-got-approximately-rs-1300-crore-from-electoral-bonds-in-2022-23-and-congress-get-only-rs-171-crore/">भाजपा

को 2022-23 में Electoral Bond से लगभग 1300 करोड़ रुपये मिले और कांग्रेस को महज 171 करोड़
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp