Ramgarh: दुलमी के कुल्ही प्रखंड में शुक्रवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें नगर परिषद-वार्ड नंबर 15 (सामुदायिक भवन बुध बाजार सिरका), मांडू-करमा उत्तरी (पंचायत भवन) और करमा दक्षिणी (पंचायत भवन), पतरातू-पालू पंचायत और बुध बाजार दोतल्ला (बुध बाजार दोतल्ला पंचायत भवन), गोला-हुप्पु (उत्क्रमित मध्य विद्यालय तोयर), चीतरपुर- मायल (पंचायत सचिवालय मायल) और दुलमी-कुल्ही (उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुल्ही) में शिविर लगाया गया. इस क्रम में डीसी माधवी मिश्रा ने कुल्ही पंचायत में शिविर का शुभारंभ किया.
इसे भी पढ़ें– ब्रिटेन : ट्रस के इस्तीफे के बाद पीएम पद की रेस में फिर बोरिस जॉनसन और ऋषि सुनक, पेनी मोर्डौंट भी कतार में
डीसी ने कहा कि सरकार आप के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है. कई बार जानकारी के अभाव में आप सभी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं. इसी उद्देश्य से राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में शिविर आयोजित किया गया है. इसके तहत सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को लाभान्वित किया जा रहा है. मौके पर डीसी ने सर्वजन पेंशन योजना, निराश्रित पेंशन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, फूलो झानो आशीर्वाद योजना और असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे मजदूरों के लिए श्रम कार्ड सहित अन्य योजनाओं पर जोर देते हुए ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ लेने के प्रति जागरूक किया.
इसे भी पढ़ें– उत्तराखंड : प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ मंदिर पहुंचे, पूजा अर्चना की, भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया
Leave a Reply