Search

रामगढ़ : रामनवमी पर निकली भव्य शोभायात्रा, आकर्षण के केंद्र रहे हनुमान

जय श्री राम, जय हनुमान के जयकारों से गूंज पूरा क्षेत्र लाठी प्रतियोगिता, पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन Ramgarh: जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को रामनवमी पर्व को लेकर सुबह से देर शाम तक मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों व युवतियों ने मंदिर में बजरंगबली और ध्वज की पूजा कर मंदिरों और अपने-अपने घरों में झंडा स्थापित किया. इस दौरान विभिन्न मंदिरों में पुजारी द्वारा अनुष्ठान, रामायण पाठ, भजन कीर्तन के साथ चौक-चौराहा पर महावीर पताका से क्षेत्र रहा पटा. वहीं शाम में विभिन्न गांवों से शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में रामगढ़, गोला, चितरपुर, मांडू के अलावे तेलियातू, पीरी, ललकी धंसना, मसमोहना, सीआईसी बस्ती लाइन पार बरकाकाना में झांकी निकाली गई. बरकाकाना क्षेत्र के झांकी मेन रोड हनुमान मंदिर पहुंचे और लाठी प्रतियोगिता, पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र और एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाए. इसे भी पढ़ें-चांडिल">https://lagatar.in/chandil-ram-darbar-tableau-of-shiva-parvati-were-the-center-of-attraction-in-the-procession/">चांडिल

: शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र रहा राम दरबार और शिव-पार्वती की झांकी
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/04/17rc_m_133_17042024_1-1-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

एक से बढ़कर एक झांकी निकली गई

वहीं नया नगर बरकाकाना, दुर्गी, घुटुवा, हेहल सहित अन्य गांवों से एक से बढ़कर एक झांकी निकली गई. बड़ी संख्या में श्रद्धालु लाठी, अस्त-शस्त्र व बच्चे हनुमान, राम-लक्ष्मण, सीता, रावण के वेशभूषा में जुलूस में शामिल हुए. बरकाकाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर समाजसेवियों द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया। वहीं बेहतर खिलाड़ियों व झांकियों को समिति द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मनोज यादव, बासु प्रजापति, नीरज बिटिया, विशाल यादव, दिलीप सिंह, विनोद महतो, शनिवारों बरला, मोइन खान, इकबाल खान, मोहम्मद इराकी, मोहम्मद खलील, मोबीन खान, शाहनवाज खान, राम मुंडा, दुर्गा चरण पासवान आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-भगवान">https://lagatar.in/lord-shri-rams-character-is-exemplary-baidyanath-ram/">भगवान

श्रीराम का चरित्र अनुकरणीय : बैद्यनाथ राम
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp