Ramgarh: डीएवी स्कूल बरकाकाना में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. इसमें दो छात्रों को सम्मानित किया गया. एक पूर्व छात्र आकाश दास हैं, जिन्होंने हरियाणा के पंचकूला में आयोजित खेलो इंडिया प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है. वहीं दूसरे बारहवीं कक्षा के मानविकी के छात्र सचिन कांत झा हैं, जो हरिद्वार में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में विजेता बने. इस अवसर पर DAV स्कूल की प्राचार्या डॉ. उर्मिला सिंह सह क्षेत्रीय अधिकारी झारखंड जोन डी ने दोनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. (रामगढ़ की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
इसे भी पढ़ें- झारखंड में मरूस्थलीकरण रोकने के लिये तैयार होगा 2030 का विजन डॉक्यूमेंट: ए के रस्तोगी
प्राचार्या ने कहा कि आकाश और सचिन उन छात्रों के लिए प्रेरणा हैं, जो किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करना चाहते हैं. इसके लिए उन्हें अतिरिक्त श्रम करने की आवश्यकता है. उनका प्रयास जुनून के स्तर तक होना चाहिए. तभी उन्हें कामयाबी मिलेगी. इन दोनों छात्रों ने कामयाबी हासिल कर प्रदेश का नाम ऊंचा किया है. उन्होंने दोनों के बेहतर भविष्य की कामना की. स्कूल प्रबंधन ने बताया कि आकाश दास एक प्रतिभाशाली डीएवीयन हैं. उन्होंने 2021 में राज्य स्तरीय चैंपियनशिप और 2020 में थाई बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक जीता था. इससे पहले उन्होंने डीएवी जोनल और राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन किया था.
इसे भी पढ़ें- रूस के पूर्व सैन्य अधिकारी ने चेताया, व्लादिमीर पुतिन अगर यूक्रेन युद्ध हारे तो लीबिया के मुअम्मर गद्दाफी की तरह मारे जायेंगे
Leave a Reply